भारत की सीमा में घुसे Pakistan के फाइटर प्लेन F-16 को MIG-21 से मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धन के पिता ने कहा कि “मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए हमेशा प्रार्थना कर रहे हैं। मेरा बेटा एक बहादुर सैनिक है। मुझे अपने बेटे पर गर्व है।”
YOGESH TRIPATHI
पिता भी भारतीय वायु सेना (IAF) में थे अफसर
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धन के पिता पिता एस.वर्धन भी वायु सेना में अफसर थे। वे एयर मार्शल के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि “मुझे अपने बेटे पर गर्व है। वह एक बहादुर सैनिक है। आप सभी लोग मेरे बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
“वो सलामत है, अच्छा और सुरक्षित है”
एस.वर्धन ने कहा कि, ''आपकी चिंता और दुआओं के लिए धन्यवाद। भगवान के आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। वो सलामत है, घायल नहीं है। अच्छा और सुरक्षित है.''
जाबांज सैनिक की तरह बात की
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धन के पिता ने कहा कि, ''आपने देखा कैसे उसने एक जांबाज सैनिक की तरह बात की। उन्होंने कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि उसके साथ किसी तरह का कोई टॉर्चर ना हो और सलामत घर लौटे। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।''
भारत सरकार ने विंग कमांडर के साथ बर्ताव की निंदा की
भारत सरकार की तरफ से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धन के साथ पाकिस्तानी सेना के बर्ताव की कड़ी निंदा की गई है। साथ ही भारत ने दो टूक शब्दों में पाकिस्तान से कहा है कि वो हमारे बहादुर पायलट को तत्काल वापस करे।
Post A Comment:
0 comments: