Uttar Pradesh के भदोही जनपद स्थित एक गांव में शनिवार को भीषण ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ है वहां पर चोरी छिपे पटाखा बनाने का काम हो रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान पूरी तरह से जमीदोंज हो गया। पुलिस और प्रशासन के सभी बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं।
[caption id="attachment_18864" align="alignnone" width="720"] भदोही में ब्लास्ट के बाद बिखरा तीन मंजिला मकान का मलबा।[/caption]
जेसीबी मशीन से हटवाया जा रहा है मलबा
भदोही पुलिस के मुताबिक वाराणसी-भदोही मार्ग का यातायात रोक दिया गया है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी की मशीनों को लगाया गया है। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। अभी तक करीब 11 शवों को बाहर निकाला जा चुका है। मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। कुछ घायल लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
तीन मंजिला मकान में बनाया जा रहा था पटाखा
ग्रामीणों के मुताबिक लोकल पुलिस की सेटिंग से इस तीन मंजिला मकान में एक मुस्लिम परिवार ये गोरखधंधा कर रहा था। मकान में बारूद के साथ-साथ भारी मात्रा में पटाखा रखे जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद तीन मंजिला मकान का मलबा चारो तरफ बिखर गया। काफी देर तक धूल का गुबार ही गुबार रहा। काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटाया जा सका।
Post A Comment:
0 comments: