J&K के बड़गाम में भारतीय वायु सेना का चॉपर MI-17 क्रैश हो गया। इसमें UP के Kanpur स्थित चकेरी एरिया में रहने वाले दीपक पांडेय शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना शहीद के घर पहुंचे। इस हादसे में मथुरा निवासी जवान पंकज भी शहीद हो गए। चॉपर में कुल 6 लोग सवार थे। खबर मिलते ही SSP (Kanpur) अनंत देव त्रिपाठी, DM विश्वास पंत, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।
YOGESH TRIPATHI
[caption id="attachment_18939" align="alignnone" width="695"] पायलट बेटे दीपक पांडेय के शहीद होने की खबर पाते ही गुमशुम हो गए पिता को ढांढस बंधाते कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, जिलाधिकारी और एसएसपी।[/caption]
चकेरी के मंगला बिहार में रहता है दीपक पांडेय का परिवार
दीपक पांडेय कानपुर के चकेरी के मंगला विहार में रहते थे। उनके पिता राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे श्रीनगर एयरबेस से फोन आया। फोन पर उन्हें बताया गया कि प्लेन क्रैश में उनके बेटे दीपक पांडेय की जान चली गई है। दीपक की श्रीनगर एयरबेस में तैनाती थी। दीपक ने कुछ साल पहले ही वायुसेना की नौकरी ज्वाइन की थी।
शहीद कारपोरल दीपक पांडेय के घर मचा कोहराम
Kanpur के कारपोरल दीपक पांडेय परिवार के इकलौते चिराग थे। उनके शहादत की खबर जैसे ही मंगला बिहार स्थित घर पहुंची तो कोहराम मच गया। उनके पिता राम प्रकाश पांडेय नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। खबर मिलते ही कानपुर के जिलाधिकारी विश्वास पंत और यूपी सरकार में मंत्री सतीश महाना शहीद के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
Post A Comment:
0 comments: