भारतीय सीमा में घुसे 5 लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना का एक विमान MIG-21 क्रैश हो गया। भारत सरकार ने पायलट के लापता होने की पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस करके दी है। वहीं, Pakistan के कई पत्रकारों ने Video & Photo सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें बताया जा रहा है कि क्रैश विमान के पायलट को पकड़ लिया गया है। एक वीडियो में भारत के बहादुर पायलट के साथ मारपीट तक करते हुए पाकिस्तानी फौज दिखाई दे रही है। चूंकि पाकिस्तान सरकार की तरफ से पायलट के पकड़े जाने की खबर देर शाम तक नहीं पुष्ट की गई। विशेषज्ञों की राय में यदि पाकिस्तान पायलट के पकड़े जाने की पुष्टि करेगा तो उसे जेनेवा नियमों के तहत पायलट को सुरक्षा देनी पड़ेगी।


YOGESH TRIPATHI


इस वीडियो को पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने Twitter पर पोस्ट किया


https://twitter.com/omar_quraishi/status/1100665696881565696

पायलट को लेकर Pak मीडिया में पोस्ट किए जा रहे Video


सोशल मीडिया facebook, Twitter, Instagram में दोपहर से ही पॉयलट को पकड़ने उसे पीटने और फिर पाकिस्तानी सेना के सामने पेश कर उससे बातचीत का वीडियो बनाने की फोटो वायरल की गई। पाकिस्तान की मीडिया के तरफ से सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि जिसे पकड़ा गया है वो भारतीय वायुसेना का पायलट है। लेकिन पाकिस्तान की सरकार इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। उसके पीछे कई तरह की कूटनीति भी बताई जा रही है।

https://twitter.com/YousafMalik41/status/1100669623110942720


Video में क्या कह रहे हैं भारत के बहादुर पायलट अभिनंदन


पाकिस्तान की सेना और अफसरों के सामने लहूलुहान हालत में जिस व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बांध कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने अपना सर्विस नंबर 27981 बताते हुए कहा कि उनका नाम अभिनंदन वर्धन है। वे विंग कमांडर की पोस्ट पर तैनात हैं।

https://twitter.com/IffatHasanRizvi/status/1100681000772866048

अभिनंदन के बारे में सोशल मीडिया में पाकिस्तान के पत्रकारों ने और भी जानकारियां शेयर की हैं। खास बात ये है कि पाकिस्तान सारी हरकत सोशल मीडिया के जरिए करवा रहा है। उसने खुल कर पायलट के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। सोशल मीडिया पर पायलट के पिता की भी फोटो जारी की गई है। बताया जा रहा है कि पायलट अभिनंदन के पिता एस.वर्धन भी एयरफोर्स बड़े पद पर रह चुके हैं।

https://twitter.com/omar_quraishi/status/1100699011336622080

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने की प्रेस कांफ्रेंस


कॉन्फ्रेंस में रवीशकुमार बताया, ''भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक फाइटर एयरक्राफ्ट कोमार गिराया है. इस दौरान हमारा MiG 21 विमान क्रैश हो गया। इस कार्रवाई मेंएक पायलट लापता है। पाकिस्तान ये कह रहा है कि वो पायलट उसकी कस्टडी मेंहै. हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।'' ये प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब एक मिनट की थी और रवीश कुमार ने सिर्फ इतनी ही जानकारी शेयर की।

https://twitter.com/omar_quraishi/status/1100701038405918720
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

1 comments:

  1. Hello there,

    My name is Aly and I would like to know if you would have any interest to have your website here at redeyestimes.com promoted as a resource on our blog alychidesign.com ?

    We are in the midst of updating our broken link resources to include current and up to date resources for our readers. Our resource links are manually approved allowing us to mark a link as a do-follow link as well
    .
    If you may be interested please in being included as a resource on our blog, please let me know.

    Thanks,
    Aly

    जवाब देंहटाएं