Pulwama में CRPF के 40 जवानों की शहादत का बदला मंगलवार की सुबह भारतीय वायु सेना (IAF) ने ले लिया। एंडियन एयरफोर्स ने फाइटर प्लेन मिराज-2000 के जरिए POK में घुसकर करीब 21 मिनट तक बम गिराकर भारी तबाही मचाई। करीब 200-300 से के बीच आतंकियों के मारे जाने की खबर है। IAF ने आतंकी कैंपों पर करीब एक हजार किलोग्राम से अधिक बम गिराए गए। बमबाजी में लश्कर, जैश, हिजबुल समेत कई आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। सभी विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। मिराज को वज्र भी कहा जाता है।“Congress प्रेसीडेंट राहुल गांधी ने Tweet कर वायु सेना के पायलटों को सेल्यूट लिखा है।"
YOGESH TRIPATHI
समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा, '26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने LOC में घुसकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया।'
https://twitter.com/ANI/status/1100230509710491649
भारतीय वायु सेना का प्राइमरी फाइटर प्लेन है मिराज
इस कार्रवाई में भारत ने अपने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया। बता दें कि मिराज विमान वह शक्तिशाली लड़ाकू विमान है जो युद्ध के क्षेत्र में पलक झपकते ही दुश्मन देश की तस्वीर ही बदल सकती है। इस विमान को वज्र नाम दिया गया। मिराज भारतीय वायु सेना का प्राइमरी फाइटर प्लेन है। यह विमान दुश्मन के इलाके में लेजर गाइडेड बम से भी हमला करने में सक्षम है। इस समय भारतीय सेना के पास 51 मिराज विमान हैं, यह एक फ्रांसिसी लडाकू विमान है। 12 विमानों ने के जरिए बमबाजी की कार्रवाई की गई।
https://twitter.com/ANI/status/1100246265030500354
सूत्रों की मानें तो Pakistan के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से भीषण बमबाजी में करीब 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं। खास बात ये है कि बालाकोट Pakistan के एबटाबाद के पास स्थिति है। जी, हां एबटाबाद वही इलाका है जहां ओसामा बिल लादेन छिपा था। भातरीय वायुसेना का इतना अंदर जाकर कार्रवाई करना बेहद सफल ऑपरेशन माना जा रहा है। वहीं, इस हमले के बाद Pak में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है।
पंजाब की तरफ भागा मसूद अजहर
सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन से पहले ही जैश ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर किसी सुरक्षित जगह पर पहुंच गया था। माना जा रहा है मसूद अजहर पंजाब की तरफ भाग गया है।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1100245432901472257
PM से मिलने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
भारतीय वायुसेना की तरफ से POK में घुसकर बमबाजी के बाद सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे। वहां सुषमा स्वराज के भी मौजूद होने की खबर है।
https://twitter.com/OfficialDGISPR/status/1100179216375693318
Post A Comment:
0 comments: