UP के Ex.CM और सपा सुप्रीमों Akhilesh Yadav इत्रनगरी कन्नौज से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनकी धर्मपत्नी और वर्तमान में कन्नौज की सांसद डिंपल यादव चुनाव के प्रचार-प्रसार की कमान संभालेंगी। सपा संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। ये बातें मीडिया से खुद Akhilesh Yadav ने अपने गृह जनपद इटावा में पत्रकारों से कहीं।
[caption id="attachment_18926" align="alignleft" width="150"] A Report By Avinash Chandra Tiwari [/caption]
कन्नौज से प्रदीप यादव के चुनाव लड़ने की थी अफवाह
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद तमाम अफवाहों और अटकलों पर विराम लग गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि सपा सुप्रीमों आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। उसके बाद ये सवाल खड़ा हो गया कि कन्नौज से कौन होगा सपा प्रत्याशी ? इसी के बाद इटावा के भरथना निवासी और पूर्व सांसद प्रदीप यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की चर्चाएं होने लगीं थीं।
डिंपल यादव के हाथों में रहेगी चुनाव की कमान
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की पत्नी वर्तमान में कन्नौज से सांसद हैं। 2014 के चुनाव में सपा ने मोदी लहर में जो पांच सीटें जीती थीं। उसमें एक कन्नौज की भी थी। अब डिंपल यादव चुनाव के प्रचार-प्रसार के साथ तमाम जिम्मेदारियां निभातें नजर आएंगीं। गौरतलब है कि करीब साल भर पहले ही अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि वो इस बार डिंपल को चुनाव नहीं लड़ाएंगे।
तेज प्रताप यादव का कहीं और होगा समायोजन
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव की सराहना करते हुए कहा कि वो काफी मेहनती हैं। उनको कहीं और एडजेस्ट किया जाएगा। मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लड़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि तेज प्रताप को कहीं और से प्रत्याशी बनाया जा सकता है या फिर संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
BJP में प्रत्याशिता को लेकर चल रहा है “शीतयुद्ध”
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और डिंपल यादव की वजह से कन्नौज की लोकसभा सीट यूपी की VVIP सीट में एक है। बीजेपी समेत सभी विरोधी दलों की निगाह भी इस सीट पर बनी है। मोदी लहर के बाद भी 2014 में सुब्रत पाठक ये सीट हार गए थे। हालांकि उसके बाद बीजेपी ने उनको युवा मोर्चा का यूपी प्रेसीडेंट बनाया। वर्तमान में वे बीजेपी के प्रदेश मंत्री हैं। हालांकि उनकी प्रत्याशिता को लेकर संशय बना हुआ है। कन्नौज के रहने वाले एक पत्रकार का नाम भी बीजेपी की तरफ से चर्चा में है। पत्रकार के समर्थक उनको टिकट पक्का मिलने की बात कह रहे हैं। प्रत्याशिता को लेकर बीजेपी में “शीतयुद्ध” सा नजारा है। वहीं अखिलेश के ऐलान के बाद अब ये देखना है कि बीजेपी लोकल के ही किसी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाती है या फिर बाहर से किसी बड़े नाम को कन्नौज में उतारती है।
2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 2 सीट जीती
2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने कन्नौज की 3 विधानसभा सीटों में से 2 सीटों पर जीत हासिल की। कन्नौज सदर विधानसभा पर सपा के अनिल दोहरे जीते। छिबरामाऊ से बीजेपी की अर्चना पाण्डेय और तिर्वा विधानसभा से बीजेपी के कैलाश राजपूत जीते। बीजेपी में इसी बात को लेकर उत्साह है कि वो कन्नौज लोकसभा सीट को भी जीत सकती है। सपा के इस गढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होने की बात कही जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: