Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan ने गुरुवार को संसद में कहा कि “हमने भारत के पायलट को पकडा है, कल उसे छोड़ दिया जाएगा”। इस बयान के बाद साफ हो गया है कि शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी। प्रोटोकाल के तहत Pakistan, इंडियन अथार्टी को कल शाम तक सौंपेगे। गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान के फाइटर प्लेन F-16 को मार गिराने वाले MIG-21 के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन क्रैश हो गया। वे जब पैराशूट के जरिए जब नीचे उतरे तो वह सीमा पाकिस्तान की थी। भीड़ ने घेरा तो जाबांज अफसर ने पिस्टल निकाल अपनी सुरक्षा की। साथ ही पास के एक तालाब में आवश्यक दस्तावेज को नष्ट कर दिया। अभिनंदन के रिहाई का ऐलान होते ही देश के कोने-कोने में खुशी की लहर दौड़ गई। उनक पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया में उनकी रिहाई को लेकर हर कोई प्रार्थना कर रहा था। आइए जानते हैं कि कौन हैं विंग कमांडर अभिनंदन और क्या है उनके परिवार का भारतीय वायुसेना से रिश्ता ?


YOGESH TRIPATHI


"बेटे की जाबांजी पर सीना गर्व से चौड़ा"


बेटे की जाबांजी पर आज रिटायर्ड एयर मार्शल एस. वर्धमान का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान ने कहा था कि फाइटर प्लेन ये नहीं जानता कि उसे उड़ाने वाला मर्द है या औरत। 1973 में एयर फोर्स ज्वाइन करने वाले रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान के पास 4000 घंटे से ज्यादा और 40 से ज्यादा तरह के प्लेन उड़ा चुके हैं। करगिल जंग के दौरान वो ग्वालियर एयरबेस के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर थे।

विंग कमांडर की Wife  तन्वी मारवाह हैं रिटायर्ड स्क्वॉड्रन लीडर


बेंगलुरू में स्कूली पढ़ाई करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन ने जीवनसाथी के तौर पर एयर फोर्स अधिकारी स्क्वॉड्रन लीडर तन्वी मरवाहा को चुना। तन्वी मरवाहा इंडियन एयरफोर्स में स्क्वॉड्रन लीडर के तौर पर काम करती थीं। करीब 15 साल की सर्विस के बाद हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर वे रिटायर हो चुकी हैं। तन्वी मरवाहा आईआईएम, अहमदाबाद से आर्म्ड फोर्सेज का एग्जीक्युटिव कोर्स कर वर्तमान समय में रिलायंस जियो में DGM के पद पर कार्यरत हैं। अभिनंदन और तन्वी का एक छोटा सा बच्चा तविश है।

रियल लाइफ में रील लाइफ की सीन


एयर मार्शल एस वर्तमान ने 2017 में आई मणि रत्नम की फिल्म कातरू वेलियिदई के लिए सलाहकार का काम किया था जो फिल्म करगिल युद्ध के दौरान एक भारतीय पायलट के पाकिस्तान में पकड़े जाने पर बनाई गई थी। संयोग देखिए कि उनके बेटे को पाकिस्तान ने एयर फोर्स मिशन के दौरान पकड़ लिया है।

नोट---सभी तस्वीरें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर हैं, इसलिए Portal ने प्रयोग किया है।

Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: