कांग्रेस ने इन फार्मों को “युवा शक्ति कार्ड” का नाम दिया है, इसमें केंद्र में पार्टी की सरकार बनने पर रोजगार या भत्ते का वादा किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इसी तरह का एक फार्म बेरोजगार युवाओं से भरवाए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर बेरोजगार युवाओं से रोजगार फॉर्म भरवाएंगे। इसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार संबंधी मदद या बेरोजगारी भत्ते का वादा किया जाएगा। इस फॉर्म को ‘युवा शक्ति कार्ड’ नाम दिया गया है।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव के मुताबिक, ‘हालिया विधानसभा चुनाव में संबंधित राज्यों के युवाओं से हमने फॉर्म भरवाकर वादा किया था कि उन्हें रोजगार या भत्ते की मदद की जाएगी। सरकार बनने के साथ ही तीनों राज्यों में हम इस वादे को पूरा कर रहे हैं।’
मालुम हो कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं से इसी तरह का रोजगार फॉर्म भरवाया था और रोजगार से जुड़ी मदद का वादा किया था। इन राज्यों में सफलता के बाद कांग्रेस इसे बड़े पैमाने पर देशव्यापी स्तर पर लागू करने जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: