अपराधियों, गुंडों, माफियाओं को पकड़ने में पूरी तरह से नकारा साबित हो चुकी सूबे की पुलिस अब सत्ताधारी दल के MLA की भैंस चोरी होने के बाद काफी सक्रिय है। आम नागरिक की बड़ी से बड़ी घटना को पी जाने के लिए मशहूर पुलिस ने तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल भैंस चोरी होने की FIR दर्ज कर ली। बताया जा रहा है कि चोरी गई कीमती भैंसों की बरामदगी के लिए कई टीमें भी बना दी गई हैं। मामला UP के सीतापुर जनपद का है।
[caption id="attachment_18480" align="aligncenter" width="800"] प्रतीकात्मक (फोटो)[/caption]
सीतापुर। सपा के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के भैंस चोरी होने और उसके बाद पुलिस की तरफ से की गई दिन-रात की मेहनत के बारे में हर कोई जानता है। मेहनत का ही परिणाम था कि बाद में आजम की भैंस पुलिस ने बरामद कर ली। आजम की भैंस चोरी होने के बाद सपा और आजम पर तंज कसने वाली बीजेपी के एक MLA की भैंस अब चोरी हो गई है। भाजपा विधायक की चोरी गई भैंस को बरामद करने के लिए सूबे के सीतापुर जनपद की “बहादुर” पुलिस बरामदगी के लिए कड़ाके ठंड में पसीना बहा रही है।
सीतापुर से विधायक हैं सुरेश राही
मामला यूपी के सीतापुर का है। यहां से बीजेपी विधायक सुरेश राही की कीमती भैंसों को चोर चोरी कर ले गए। ये भैंसे उनके फार्म हाउस से चोरी गई हैं। सूत्रों की मानें तो एक भैंस की कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है। चोर शनिवार की रात को भैंस चोरी कर ले गए।
विधायक के पिता ने दर्ज कराई FIR
भैंसों के चोरी होने के बाद विधायक के पिता रामलाल राही ने थाना पुलिस में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने काफी तेजी दिखाते हुए कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन भैंसों का सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि भैंसों की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। सूत्रों की मानें तो सत्ताधारी दल के विधायक की भैंस चोरी होने के मामले को थाना पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है। मुखबिरों को भी सक्रिय कर भैंसों की बरामदगी के लिए लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: