कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट के लिए राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने से पहले ही शहजाद पूनावाला ने परिवारवाद का नारा देते हुए बगावत का बिगुल फूंक दिया। इसे बीजेपी ने कैश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मौसम में शहजाद पूनावाला की तारीफ में पुल भी बांध दिए। अब कांग्रेस के एक समर्थक ने कई साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि पूनावाला पुराने भाजपाई हैं। जल्द ही वह बीजेपी या फिर AAP में शामिल हो सकते हैं।
[caption id="attachment_18518" align="aligncenter" width="640"] यह फोटो सोशल मीडिया Twitter पर कांग्रेस समर्थक गौरव पांधी ने शेयर करते हुए ट्वीट की है।[/caption]
नई दिल्ली। राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के बीच बगावत का बिगुल फूंकने वाले शहजाद पूनावाला अब कांग्रेसियों के रडार पर आ चुके हैं। कांग्रेसी अब शहजाद पूनावाला की “कुंडली” खंगाल रहे हैं। इसी बीच उनका एक पुराना फोटो भी कांग्रेसियों के हाथ लग गया। बस फिर क्या था कांग्रेस के कट्टर समर्थक माने जाने वाले एक ट्वीटर यूजर गौरव पांधी ने शहजाद पूनावाला की यह फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर ट्वीट कर दी। शहजाद पूनावाला को पुराना भाजपाई बताया जा रहा है।
गोपीनाथ मुंडे के पीछे खड़े हैं शहजाद पूनावाला
गौरव पांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल से शहजाद पूनावाला की जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बीजेपी के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के साथ पीछे खड़े दिखी दे रहे हैं। गौरव ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह एक तरह से शहजाद पूनावाला की घर वापसी है।
https://twitter.com/GauravPandhi/status/937697603759759361
उन्होंने लिखा है , 'ओह, मुझे नहीं मालूम था कि शहजाद पूनावाला ने काफी कम उम्र में ही अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत एक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में की थी। इस तस्वीर में वह गोपीनाथ मुंडे के अलावा दूसरे कई बीजेपी नेताओं के साथ दिख रहे हैं।, तो घर वापसी? या 'आप' की नजरों ने समझा प्यार के काबिल तुम्हें?' गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र के कद्दावर बीजेपी नेता थे और मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के साथ ही केन्द्र सरकार में मंत्री बने थे। इसके कुछ दिन बाद ही वे 3 जून 2014 को दिल्ली में एक सड़क हादसे के शिकार हो गए और में उनकी मृत्यु हो गई थी।
गौरव पांधी ने अपने ट्वीट के जरिए इशारा किया है कि शहजाद जल्द ही BJP में शामिल हो सकते हैं या फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में धांधली का आरोप लगते हुए कहा था कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए के लिए जोड़-तोड़ की गई है।
राहुल गांधी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को अपना पर्चा भरा। इस चुनाव में उनके सामने कोई कैंडिडेट नहीं खड़ा हुआ है, ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उनका चुनाव निर्विरोध और लगभग तय है।
Post A Comment:
0 comments: