Mister India का खिताब जीतने वाले जितेश सिंह देव Mister World प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मीडिया से बातचीत में जितेश ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यकीन नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया हूं। पत्रकारों के सवाल पर जीतेश ने कहा कि वह Miss World मानुषी छिल्लर के साथ डेटिंग की इच्छा रखते हैं।
[caption id="attachment_18606" align="aligncenter" width="850"] Mister India का खिताब जीतने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनाउत के साथ जितेश सिंह देव[/caption]
मुंबई। नवाबों के शहर Lucknow के निवासी जितेश देव सिंह ने पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 15 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ने के बाद वे मिस्टर इंडिया बने। प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप चंडीगढ़ के अभि खजूरिया और सेकेंड रनर अप मुंबई के पवन राव रहे। मिस्टर इंडिया का क्राउन जितेश को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनाउत ने पहनाया। जितेश अब Mister world प्रतियोगिता में India का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुंबई के बांद्रा फोर्ट में आयोजित इस Final प्रतियोगिता में ख़िताब जीतने के बाद जितेश सिंह ने कहा कि “जब मैं विनर घोषित किया गया तो मैं अवाक रह गया। उन्होंने कहा कि मैंने खिताब जीतने के बारे में तो नहीं सोचा था, लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है।”
जितेश ने भविष्य के प्रोग्राम के बारे में उन्होंने कहा कि अब आगे Mister World प्रतियोगिता होनी है, इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस खिताब को जीतने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता और अधिक कठिन होगी, इसमें कोई दो राय नहीं।
सिटी मोंटेसरी स्कूल में की है जितेश ने पढ़ाई
जितेश सिंह देव ने अपनी स्कूली शिक्षा यूपी की राजधानी Lucknow के सिटी मोंटेसरी स्कूल से की है। उन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से की। पेशे से एक्टर और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के फैन जितेश की हॉबी ट्रेवलिंग, स्विमिंग और एक्टिंग हैं।
मानुषी छिल्लर को डेट पर ले जाना चाहते हैं जितेश
Mister India जितेश सिंह देव विश्वसुंदरी मानुषी छिल्लर से काफी प्रभावित हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में जितेश ने कहा कि वो मानुषी छिल्लर को डेट पर ले जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने Miss World का खिताब जीता है।
Post A Comment:
0 comments: