वारदात सोमवार देर शाम की है। नाती और नातिन के साथ बिटिया के घर से वापस लौट रहे वजीर अहमद की हत्या कर दी गई। नातिन घर पहुंची और उसने नाना के मर्डर की खबर दी लेकिन वारदात के बाद से नाती बाइक समेत लापता है। थाना पुलिस का कहना है कि मामला काफी संदिग्ध है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सही जानकारी नाती के मिलने के बाद ही हो सकेगी।
[caption id="attachment_18514" align="aligncenter" width="640"] वारदातस्थल पर पहुंचे परिजनों को वजीर अहमद का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला।[/caption]
कानपुर। Kanpur के बिधनू थाना एरिया में सोमवार की देर शाम नाती और नातिन के साथ बाइक से आ रहे वृद्ध की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। किसी तरह घर पहुंची नातिन ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो सभी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा नाती अभी भी लापता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बिटिया के घर से वापस लौट रहे थे वजीर अहमद
कानपुर ग्रामीण के बिधनू थाना एरिया स्थित पिपरगवां गांव के रहने वाले वजीर अहमद (75) नाती अनवर के साथ सोमवार की शाम मुंगीसापुर में रहने वाली बेटी खदीजा के घर से वापस घर आ रहे थे। वापस लौटते समय वजीर साथ में नाबालिग नातिन को भी साथ लेकर चल दिए।
घर पहुंची नातिन ने दी नाना के मर्डर की खबर
रात में किसी तरह घर पहुंची वजीर की नातिन ने परिजनों को रोते हुए बताया कि नाना की हत्या कर दी गई। लड़की को लेकर परिवार के लोग वारदातस्थल पर पहुंचे तो वहां खून से सना वजीर अहमद का शव पड़ा मिला। परिजनों के मुताबिक भारू रोड के पास सड़क के किनारे वजीर का शव मिला। कातिलों ने सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर निर्मम तरीके से हत्या की। बाइक चला रहा नाती अनवर का कुछ सुराग नहीं मिला है। पुलिस पूरे घटनाक्रम को काफी संदिग्ध मानते हुए छानबीन कर रही है।
क्या कहते हैं बिधनू थानेदार
बिधनू थानेदार राजेश वर्मा के मुताबिक मामला काफी संदिग्ध है। अनवर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उसके मिलने के बाद ही हकीकत का पता चल सकेगा। एक्सीडेंट के बाबत क्षेत्रीय और परिवार के लोगों का कहना है कि हादसा होता तो अनवर और नातिन को भी चोट लगती लेकिन दोनों को खरोंच तक नहीं है। फिर अनवर का लापता होना काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। थानेदार का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद स्थित साफ होगी कि वजीर की हत्या हुई या फिर हादसा।
Post A Comment:
0 comments: