Kanpur Dehat की सिंकदरा विधान सभा सीट पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए ASP अरुण कुमार श्रीवास्तव लाव-लश्कर के साथ राउंड पर थे। मुंगीसापुर हाइवे पर स्थित मुक्ता मवई गांव के पास घने कोहरे की वजह से चालक को कुछ समझ दिखाई नहीं दिया और सरकारी गाड़ी डिवाइडर से जा भिड़ी।
[caption id="attachment_18687" align="aligncenter" width="695"] Kanpur Dehat : Accident के बाद मुंगीसापुर हाइ-वे पर खड़ी ASP की सरकारी गाड़ी।[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। कानपुर देहात की सिंकदरा विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ड्यूटी पर निकले अपर पुलिस अधीक्षक की सरकारी गाड़ी घने कोहरे के बीच एक डिवाइडर से जा टकराई। इस Accident में ASP बाल-बाल बच गए। उनको किसी भी तरह की चोट नहीं आई। साथ बैठे कुछ सिपाहियों को हल्की चोट आई, प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
गुरुवार सुबह सिंकदरा विधान सभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हुई। मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए ड्यूटी पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव अपनी सरकारी गाड़ी से रवाना हुए। कई बूथों की सुरक्षा व्यवस्था जांचने के बाद वह मुंगीसापुर हाइवे के पास जब मुक्ता मवई गांव के पास पहुंचे तो कोहरे की वजह से चालक को कुछ समझ में नहीं आया। ASP की कार हाइवे पर बने डिवाइडर से जा भिड़ी। गनीमत यह रही कि आगे या पीछे से कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था।
हादसे के बाद ASP की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। ASP अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दूसरे वाहन को मंगवाने के बाद उससे ड्यूटी का निर्वाहन किया। बताया जा रहा है कि ASP के साथ मौजूद सिपाही कुछ जख्मी हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Post A Comment:
0 comments: