घने कोहरे के बीच गुरुवार को सिंकदरा में "सूरज दद्दा" छिपे रहे। हाड़ कपांऊ ठंड में मतदाता भी रजाई में ही सुबह 10 बजे तक दुबका रहा। हाल ये हो गया है कि 10 बजे तक सिर्फ 7 फीसदी ही वोटिंग हुई। लेकिन जब "सूरज दद्दा" कोहरे की चादर से बाहर निकले तो मतदाता भी घरों से बाहर निकल पड़ा "वोट की चोट" करने। 11 बजे के बाद बूथों पर जो लाइन लगी वह शाम पांच बजे तक लगी रही। कानपुर देहात की सिंकदरा विधान सीट पर हो रहे उपचुनाव में 51 फीसदी से अधिक वोटर ने वोट डाले।
YOGESH TRIPATHI
कानपुर देहात। Kanpur Dehat के सिंकदरा विधान सीट पर हो रहे उपचुनाव में 51 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह घने कोहरे के बीच मतदान की प्रक्रिया में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। किसी भी प्रकार की हिंसा से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे।
कोहरे के बीच सुबह फीका रहा मतदान
सुबह घने कोहरे की चादर छाई थी। शायद यही वजह रही कि वोटिंग के लिए मतदाताओं की संख्या बूथों पर अधिक दिखाई नहीं दी। लेकिन जैसे-जैसे धूप खिली वोटर घरों से बाहर निकले। दोपहर 12 बजे तक करीब-करीब हर बूथ पर लंबी-लंबी लाइनें दिखीं।
10 बजे तक सिर्फ 7 फीसदी वोटिंग
कोहरे की वजह से आम मतदाता सुबह जल्दी बूथ पर नहीं पहुंचा। हाल ये रहा है कि 10 बजे तक सिंकदरा विधान सभा में सिर्फ 7 फीसदी की ही वोटिंग हुई। इससे प्रशासनिक अमले के साथ प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी बढ़ने लगी। लेकिन जैसे ही धूप खिली वोटर घर से निकलने लगे। दोपहर एक बजे तक वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइन हर बूथ पर लग गई।
मथुरा पाल के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर हो रहा उपचुनाव
सिंकदरा विधान सभा सीट से विधायक रहे बीजेपी के मथुरा पाल का कुछ महीना पहले ही निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही यह सीट खाली थी। बीजेपी ने यहां से मथुरा पाल के लड़के अजीत पाल को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने पिछली बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके प्रभाकर पांडेय को प्रत्याशी घोषित किया। वहीं सपा ने पूर्व सांसद राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान को ऐन वक्त पर प्रत्याशी बनाया।
कहीं सीधी टक्कर तो कहीं मामला रहा त्रिकोणीय
कानपुर देहात की सिंकदरा विधान सभा सीट पर करीब 51 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां बीजेपी प्रत्याशी अजीत पाल हर बूथ पर लड़ते देखे गए। पिता मथुरा पाल के निधन की उनको सहानुभूति भी कई जगहों पर मिलती दिखी। वहीं सपा प्रत्याशी सीमा सचान ही बीजेपी प्रत्याशी को सीधी टक्कर देती नजर आईं। कई एरिया ऐसी रहीं जहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय ने बीजेपी प्रत्याशी को सीधी टक्कर दी। कुछ जगहों पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा प्रत्याशियों के बीच।
http://mewkid.net/buy-amoxicillin/ - Buy Amoxicillin Amoxicillin Purchase xdf.jpru.redeyestimes.com.bjc.xh http://mewkid.net/buy-amoxicillin/
जवाब देंहटाएंhttp://mewkid.net/buy-amoxicillin/ - Amoxicillin No Prescription Amoxicillin 500mg oaz.iskx.redeyestimes.com.oah.bk http://mewkid.net/buy-amoxicillin/
जवाब देंहटाएं