जिस हथियार से दुश्मन मुल्क PAK के आंतकी हमारे देश में दहशतगर्दी फैलाते हैं, वही हथियार BJP के एक बड़े लीडर में दिखा तो लोगों ने सोशल मीडिया में उनकी फोटो वायरल कर दी। यह फोटो इस समय सोशल मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है। इस फोटो में जम्मू-कश्मीर बीजेपी के उपाध्यक्ष आशीष सरीन प्रतिबंधित AK-47 हाथ में लेकर लहरा रहे हैं।
[caption id="attachment_18588" align="aligncenter" width="692"] प्रतिबंधित हथियार AK-47 लेकर फोटो शूट करवाते जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष।[/caption]
जम्मू। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से यह कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की समस्या का हल गोली से नहीं बल्कि गले लगाने से ही हल होगी लेकिन दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के बड़े लीडर प्रतिबंधित और घातक असलहे AK-47 को लहराते हुए फोटो शूट करवा रहे हैं। अब यही फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही बीजेपी नेता की कई बड़े नेताओं के साथ भी फोटो वायरल है।
[caption id="attachment_18589" align="aligncenter" width="748"] AK-47 जैसा हथियार लेकर उसका प्रदर्शन कर सोशल मीडिया में फोटो डालने वाले बीजेपी लीडर का रसूख पार्टी के अंदर काफी तगड़ा है।[/caption]
https://twitter.com/iamwajahatBhat/status/940272968315236352
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में AK-47 लिए जो शख्स दिखाई दे रहे हैं वो जम्मू-कश्मीर राज्य के बीजेपी उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं। इनका नाम आशीष सरीन है। यह फोटो खिंचवाने के बा आशीष ने खुद ही फेसबुक पर लोड करते हुए लिखा है "DON IS DON"
सोशल मीडिया पर आशीश सरीन को वायरल फोटो सार्वजनिक तौर कानून एवं व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है। सभी के जेहन में बस एक ही सवाल है कि संवेदशील राज्य के सत्ताधारी दल का बड़ा नेता आखिर इस तरह का गैर जिम्मेदाराना हरकत कैसे कर सकता है ?
Post A Comment:
0 comments: