MLA मथुरा पाल के निधन के बाद खाली हुई सिंकदरा विधान सभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से प्रभाकर पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। प्रभाकर ने नामांकन वाले दिन ही चुनाव प्रचार को हाईटेक करते हुए फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी को उतार दिया। महिमा उनके साथ जीप में बैठकर नामांकन दाखिल कराने पहुंचीं।
[caption id="attachment_18494" align="aligncenter" width="640"] परदेश फिल्म की अभिनेत्री महिमा चौधरी के साथ जीप पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी सिंकदरा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे।[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। Kanpur Dehat जनपद की सिकंदरा विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नामांकन कराने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय ने ग्लैमरस का तड़का लगाया। उनके साथ खुली जीप पर “परदेश” फिल्म की अभिनेत्री महिमा चौधरी साथ बैठकर पहुंची तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। महिमा की एक झलक पाने के लिए कई फैंस को लाठियां भी खानी पड़ीं।
मंडे की दोपहर बेहद तामझाम से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय नामांकन कराने पहुंचे। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी जीप पर बैठीं। साथ में जिलाध्यक्ष नीतम सचान और दिग्गज कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुप्ता भी मौजूद थे। राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालय माती पहुंचे।
बैरीकेडिंग होने की वजह से कलेक्ट्रेट से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला रोक दिया गया। जीप से उतरने के बाद प्रभाकर पांडेय जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद प्रभाकर पांडेय ने केंद्र और यूपी की सत्ताधारी बीजेपी पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि जनता का अब जुमलों से मोहभंग हो चुका है। बीजेपी ने झूठे वादे करके जनता को गुमराह किया है। गौरतलब है कि सिकंदरा विधान सीट से बीजेपी के विधायक रहे मथुरा पाल के निधन के बाद सीट रिक्त हो गई थी।
Post A Comment:
0 comments: