40 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है लेकिन राजधानी लखनऊ की पुलिस अभी तक पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी के हत्यारोपितों हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने दोनों के करीबी लोगों को हिरासत में ले रखा है। SSP ने दो आरोपितों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है।
[caption id="attachment_18647" align="aligncenter" width="710"] हत्यारोपित हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला[/caption]
लखनऊ। यूपी की राजधानी Lucknow के बेहद हाई सिक्योरिटी जोन वाले एरिया हजरतगंज चौराहा स्थित कुष्मांडा हाउस में शनिवार देर रात BJP के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की हत्या में आरोपित हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को 40 घंटे बाद भी पुलिस Arrest नहीं कर सकी है। SSP लखनऊ ने हत्यारोपित विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है।
सूरज शुक्ला के घर से मिली 30 लाख की नकदी
पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव की हत्या में आरोपित सूरज शुक्ला के घर पर जब पुलिस ने दबिश दी तो उसके यहां से लाखों की करेंसी पुलिस के हाथ लगी है। सूत्रों की मानें तो करीब 30 लाख रुपए बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस ने सूरज के कुछ करीबी लोगों को हिरासत में अभी भी ले रखा है।
रायबरेली समेत कई जनपदों में जारी है दबिश
वैभव के मर्डर में आरोपित हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई पुलिस की आधी दर्जन टीमों ने रायबरेली समेत कई जनपदों में ताबड़तोड़ दबिश दी लेकिन दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हाई सिक्योरिटी जोन में मर्डर से खुली पुलिस की पोल
पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे की हत्या हजरतगंज के बेहद हाई सिक्योरिटी जोन वाले कुष्मांडा हाउस में की गई। यहां से विधान भवन महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। तमाम सरकारी दफ्तर के साथ अफसरों, मंत्रियों और विधायकों के साथ कई अखबार के दफ्तर भी इसी एरिया में आते हैं। राजधानी का सबसे महफूज एरिया में मर्डर होने से लखनऊ पुलिस के शिथिलता और कार्यप्रणाली की पोल भी खुल गई है।
Post A Comment:
0 comments: