BJP की IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा था कि गुजरात भूल जाइए कांग्रेस हिमाचल भी हार गई और राहुल गांधी 'स्टार वॉर' देखने में बिजी थे। उल्लेखनीय है कि परिणाम के बाद राहुल गांधी कुछ करीबी लोगों के साथ हॉलीवुड की मूवी स्टार वॉर्स देखने गए थे लेकिन बाद में वह फिल्म को बीच में ही छोड़कर चले गए।
[caption id="attachment_18678" align="aligncenter" width="717"] कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट राहुल गांधी के फिल्म देखने पर बीजेपी ने अपने हमले शुरु कर दिए हैं।[/caption]
नई दिल्ली। गुजरात और हिमांचल प्रदेश के चुनावी नतीजे आ चुके हैं लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में “शीतयुद्ध” लगातार जारी है। बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात और हिमांचल में हार के बाद राहुल गांधी फिल्म देखने में व्यस्थ थे।
विरोधी दल के नेता अब BJP पर साध रहे हैं निशाना
बीजेपी नेताओं की तरफ से कांग्रेस प्रेसीडेंट राहुल गांधी पर लगाए गए फिल्म देखने के आरोप पर विरोधी दलों के नेता लामबंद होकर भाजपा पर निशाना साधने लगे हैं। सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, ''इतनी संकीर्ण सोच क्यों है ? यह किसी की पर्सनल लाइफ में दखल देने जैसा है। अगर अब कोई उस दिन अपनी सुहागरात मना लेता तो क्या उस पर भी सवाल किया जाता। वो पूछते कि ये सुहागरात क्यों मना रहा है?''
उमर अब्दुल्ला ने भी किया पलटवार
इस मामले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी के साल 2013 के ट्वीट के हवाले से लिखा, ''बहुत अच्छा। हर किसी को ऐसी चीजों के लिए टाइम निकालना चाहिए। कोई मूर्ख ही आपके कभी कभी फिल्म देखने का विरोध करेगा।'' साल 2013 के ट्वीट में प्रधानमंत्री में लिखा, ''गुजरात के सभी विधायकों और उनके परिवार के साथ आईमैक्स 3डी थिएटर में फिल्म देखने जा रहा हूं"
हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वॉर्स' मूवी देखने गए थे राहुल गांधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात और हिमाचल के नतीजों के बाद कांग्रेस अधयक्ष राहुल गांधी अपने कुछ बेहद करीबियों के साथ हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वॉर्स' देखने गए थे। लेकिन जब बाद में उन्हें लगा कि यह बड़ा मुद्दा बन सकता है तो वह फिल्म बीच में ही छोड़कर निकल गए।
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ''अगर राहुल गांधी सिनेमा छोड़कर गुजरात और हिमाचल में पार्टी के प्रदर्शन का आकंलन करते तो उन्हें पता चलता कि सौराष्ट्र में जहां कांग्रेस ने ज्यादा सीटें जीतीं वहीं बीजेपी का वोट शेयर ज्यादा है''
Hello there,
जवाब देंहटाएंMy name is Aly. Would you have any interest to have your website here at redeyestimes.com promoted as a resource on our blog alychidesign.com ?
We are in the currently updating our do-follow broken link resources to include current and up to date resources for our readers.
If you may be interested please in being included as a resource on our blog, please let me know.
Thanks,
Aly
Hello there, My name is Aly and I would like to know if you would have any interest to have your website here at redeyestimes.com promoted as a resource on our blog alychidesign.com ?
जवाब देंहटाएंWe are updating our do-follow broken link resources to include current and up to date resources for our readers. If you may be interested in being included as a resource on our blog, please let me know.
Thanks, Aly