नई दिल्ली। गुजरात और हिमांचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को पटकनी देते हुए दोनों ही राज्यों में बहुमत हासिल किया है। इस जीत के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरु कर दिया है। इस जीत के माहौल में BJP की IT सेल प्रेसीडेंट अमित मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने कांग्रेस और पार्टी के प्रेसीडेंट राहुल गांधी की चुटकी ली है।
https://twitter.com/malviyamit/status/942672555617300480
World Cup जैसे किसी भी बड़े टूर्नामेंट में Pakistan क्रिकेट टीम का भारत से ना जीत पाने पर बने “मौका-मौका” विज्ञापन को एडिट कर अमित मालवीय ने ट्वीट किया है। इस ऐड में Pakistan समर्थक को कांग्रेस दिखाया और टूर्नामेंट को गुजरात चुनाव दिखा कर वीडियो एडिट किया गया है।
वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीर भी जोड़ी गई है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने लिखा- “गुजरात का में कांग्रेस की जीत का कभी ना पूरा होने वाले सपने का इंतजार और लंबा हुआ”।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस जीत पर कांग्रेस के अध्यक्ष बने राहुल गांधी की चुटकी भी ले ली। राजनाथ सिंह ने कहा कि इसे कहते हैं सर मुंड़ाते ओले पड़ना।
https://twitter.com/malviyamit/status/942672555617300480
World Cup जैसे किसी भी बड़े टूर्नामेंट में Pakistan क्रिकेट टीम का भारत से ना जीत पाने पर बने “मौका-मौका” विज्ञापन को एडिट कर अमित मालवीय ने ट्वीट किया है। इस ऐड में Pakistan समर्थक को कांग्रेस दिखाया और टूर्नामेंट को गुजरात चुनाव दिखा कर वीडियो एडिट किया गया है।
वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीर भी जोड़ी गई है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने लिखा- “गुजरात का में कांग्रेस की जीत का कभी ना पूरा होने वाले सपने का इंतजार और लंबा हुआ”।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस जीत पर कांग्रेस के अध्यक्ष बने राहुल गांधी की चुटकी भी ले ली। राजनाथ सिंह ने कहा कि इसे कहते हैं सर मुंड़ाते ओले पड़ना।
Post A Comment:
0 comments: