केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ पहुंचने के बाद मेयर और पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट किया। लेकिन उनके वोट की चोट करते ही उनका मतदान केंद्र विवादों की सुर्खियां बन गया। दरअसल इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है वो है EVM के ठीक पीछे भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल का दीवार पर बना होना। बसपा की मेयर प्रत्याशी बुलबुल गोडियाल ने कहा कि यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले वह कोर्ट ले जाएंगी।
[caption id="attachment_18424" align="aligncenter" width="850"] राजनाथ सिंह ने जिस मतदान केंद्र पर वोट डाला, वहां मतपेटी के ठीक पीछे कमल का फूल बना दीवार पर साफ नजर आ रहा है (लाल घेरे में)[/caption]
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचकर संडे को अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन उनके वोट डालते ही मतदान केंद्र विवादों में आ गया। विवाद की वजह EVM के ठीक पीछे मतदान केंद्र के अंदर बने “कमल के फूल” का निशान बताया जा रहा है। मीडिया में यह खबर वायरल होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरु कर दिया।
BSP की मेयर प्रत्याशी बोलीं, कोर्ट जाऊंगी मैं
बसपा की मेयर प्रत्याशी और हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता बुलबुल गोडियाल ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल सत्ता की ठसक के बल पर खुल्लम-खुल्ला आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है। हैरतअंगेज बात यह है कि चुनाव आयोग पूरी तरह से आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है। शिकायत का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बुलबुल गोडियाल ने कहा कि वह इस मामले को कोर्ट ले जाएंगी।
आखिर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी का क्यों नहीं गया ध्यान ?
गृह मंत्री और राजधानी से सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ के मॉल एवेन्यू में मौजूद म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर लखनऊ के महापौर और पार्षद पदों के लिए अपने मत का प्रयोग किया। राजनाथ सिंह जिस स्थान पर खड़े होकर मतदान कर रहे थे, उस जगह पर पीछे कमल का निशान बना दिखाई दिया।
केंद्रीय मंत्री के ठीक पीछे कमल का निशान बना दिखाई दिया लेकिन पोलिंग बूथ पर तैनात किसी मजिस्ट्रेट ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोग यहां लगातार आकर वोट डालते रहे। इस मामले में प्रतिक्रिया जानने के लिए लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका।
Post A Comment:
0 comments: