भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत सभी दलों के खिलाफ "सियासी शतरंज" बिछाने के बाद अंततः संडे की लेट नाइट कांग्रेस ने अपने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। इस List में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और Ex.MLA अजय कपूर के बेहद करीबी योगेंद्र सिंह को हाईकमान ने वार्ड नंबर 100 से "Out" कर दिया। उनकी जगह कांग्रेस के आलाकमान ने क्राइस्चर्च कालेज के पूर्व महामंत्री अरुणेश निगम पर दांव लगाया है। गौरतलब है कि योगेंद्र सिंह पिछले बार के चुनाव में यहां पर रनर थे।
[caption id="attachment_18178" align="aligncenter" width="616"] हेमलता दिवेदी (पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस-वार्ड नंबर 67)[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। वार्ड नंबर 23 से वर्तमान पार्षद सुनील कनौजिया को भी कांग्रेस ने नकार दिया है। सुनील कनौजिया ने टिकट कटने के बाद अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि मेरे साथ धोखा हो गया। इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। वार्ड नंबर 67 से कांग्रेस ने हेमलता दिवेदी को चुनावी रणभूमि में उतारा है। हेमलता दिवेदी के पति शहर के जर्नलिस्ट हैं और अपना अखबार भी निकालते हैं।
इस लिस्ट में सबसे अहम बात यह है कि बीजेपी से निराश लोगों को उचित स्थान दिया गया है। राजनीति के जानकारों को कहना है कि कांग्रेस की इस चाल से निश्चित तौर पर कई सीटों पर भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि पोर्टल ने इस बात की खबर पहले ही ब्रेक कर दी थी। शायद यही वजह रही कि बीजेपी ने लिस्ट देर से जारी की। बीजेपी के हाईकमान को पहले ही पता चल चुका था कि कुछ लोगों ने कांग्रेस से भी आवेदन कर रखा है।
Post A Comment:
0 comments: