भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर जारी कर दी। सपा प्रत्याशियों की List जारी होने के बाद बवाल मच गया। टिकट कटने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक इरफान सोलंकी पर पैसा लेकर अपने करीबी लोगों को टिकट दिलाने का आरोप मढ़ते हुए पुतला फूंका दिया।
[caption id="attachment_18159" align="aligncenter" width="640"] कानपुर में सपा कार्यालय के बाहर बवाल कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को समझाते जिलाध्यक्ष और साथ में खड़े विधायक इरफान सोलंकी[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। समाजवादी पार्टी ने संडे की दोपहर को जब पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की तो पदाधिकारियों को विश्वास भी नहीं रहा है कि कार्यकर्ताओं के आक्रोश के बड़े आक्रोश को झेलना पड़ेगा। सूची जैसी ही जारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में दावेदार और उनके कार्यकर्ता नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर मौजूद थे। टिकट कटने से निराश सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक इऱफान सोलंकी पर पैसा लेकर अपने करीबी लोगों को टिकट देने का आरोप लगाने लगे। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर फाड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। कुछ कार्यकर्ताओं ने तत्काल विधायक इरफान सोलंकी का पुतला बनाकर फूंक दिया। विधायक के सामने ही कार्यकर्ता इरफान सोलंकी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
कई बार हालात बिगड़ते-बिगड़ते बचे
सैकड़ों की संख्या में पुतला दहन कर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं का हुजूम कई बार आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करने की कोशिश में जुट गया लेकिन बीच में कई नेताओं के पड़ने से कोई बड़ी और अप्रिय घटना नहीं हुई। कई दावेदारों ने दो टूक शब्दों में चैलेंज देते हुए कहा कि इस बार विधायकी का चुनाव जीतकर दिखा देना। मतलब साफ था कि विरोध आगे चलकर तगड़े स्तर पर होगा। कार्यकर्ताओं के तेवर देख विधयाक इधर-उधर ही रहे। वह कार्यकर्ताओं के बीच में पड़ने से बचते रहे।
विधायक इरफान सोलंकी ने कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जो योग्य था पार्टी ने उसे ही टिकट दिया। पैसा लेकर टिकट बांटने की बात निराधार है।
Post A Comment:
0 comments: