वार्ड नंबर-84 के दो प्रत्याशियों के बीच उलझन है। यहां सरकारी तंत्र की गड़बड़ी से सपा प्रत्याशी को निर्दलीय बना दिया गया और निर्दलीय प्रत्याशी को सपा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। यह सूची नगर निगम में चस्पा भी कर दी गई है। www.redeyestimes.com न्यूज पोर्टल सरकारी तंत्र की इन गड़बड़ियों को फोटो के साथ आपके सामने रख रहा है।
[caption id="attachment_18202" align="aligncenter" width="947"] यह सूची स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर सो रही है। (नोट यह सूची अपडेट है)[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। वार्ड नंबर 84 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरन वाली पूर्व पार्षद शिवकांती शुक्ला नगर निगम की तरफ से चस्पा की गई सूची में बतौर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी दर्ज हो गई हैं। जबकि सपा से पर्चा भरने वाले रानी यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दर्ज हैं। जब स्टेट इलेक्शन कमीशन की सरकारी वेबसाइट में शिवकांती शुक्ला बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दर्ज हैं। रानी यादव सपा प्रत्याशी के तौर पर दर्ज हैं। यह साइड देर रात अपडेट भी हो चुकी है।
कांग्रेस से पार्षद रह चुकी है शिवकांती शुक्ला, बीजेपी से मांग रही थीं टिकट
उल्लेखनीय है कि शिवकांती शुक्ला पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुकी हैं। कांग्रेस से न के बाद उन्होंने बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन भाजपा ने निवर्तमान पार्षद संदीप जायसवाल की पत्नी अल्पना जायसवाल को चुनावी समर में उतार दिया। गौरतलब है कि शिवकांती शुक्ला पिछले चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निराला नगर वार्ड से भी अपनी किस्मत को अजमा चुकी हैं लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
नोट-कापी-पेस्ट वाले पत्रकारों को खुली आजादी है। खबर को कापी-पेस्ट करिए लेकिन हाथ जोड़कर निवेदन है। कि क्रेडिट देना न भूले।
Post A Comment:
0 comments: