मामला गोविंदनगर विधान सभा एरिया के वार्ड नंबर-72 (दबौली) का है। यहां से चुनाव ड्यूटी में लगाए गए BLO के पास से जो मतदाता पर्चियां मिली हैं उसमें निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश पाल (KP) के चुनाव चिन्ह की मुहर लगी मिली। इस मामले की शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश पाल (JP) ने चुनाव आयोग से की है। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय को भी सूचना देने की कोशिश की लेकिन वहां का फोन नहीं उठा। इस मामले पर जब www.redeyestimes.com न्यूज पोर्टल ने अफसरों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
[caption id="attachment_18353" align="aligncenter" width="640"] BLO के पास से मतदाता पर्चियों पर लगी मिली निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश पाल के चुनाव चिन्ह की मुहर।[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सरकारी कर्मचारी गुलाबी ठंड में अपनी जेबों को गर्म कर पार्षद प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। मतदाता पर्चियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के पंपलेट और उस पर लगी मुहर बांट रहे BLO की करतूतों का विरोधी प्रत्याशियों के समर्थकों ने पर्दाफाश कर दिया। चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर भी फोन किया गया। वार्ड के पर्यवेक्षक ने शिकायतकर्ताओं के फोन तक नहीं उठाए। इस करतूत का भंडाफोड़ होने के बाद बाकी वार्डों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के कान खड़े हो गए हैं।
वार्ड नंबर-72 दबौली से प्रत्याशी हैं कैलाश पाल (KP)
कांग्रेस के पुराने नेता और कई बार पार्षद रह चुके कैलाश पाल इस बार निर्दलीय प्रत्याशी की हैसियत से चुनाव मैदान में हैं। वार्ड में चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए BLO के पास से एक बंद लिफाफा मंडे की सुबह को मिला। इसमें क्षेत्रीय मतदाताओं की पर्चियां थी। इन पर्चियों के पीछे निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश पाल के नाम की मोहर लगी थी। साथ ही उनका पंपलेट भी रखा था।
[caption id="attachment_18260" align="aligncenter" width="960"] कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश पाल (JP) ने पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में भी फोन किया। [/caption]
JP ने KP और BLO की शिकायत चुनाव आयोग से की
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जय प्रकाश पाल (JP) ने निर्दलीय प्रत्याशी KP और BLO की शिकायत चुनाव आयोग से की है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में भी फोन किया लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने वार्ड नंबर 72 के पर्यवेक्षक को मोबाइल लगाया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के साथ निष्पक्षता पर भी उठ रहे सवाल
चुनावी ड्यूटी में लगे BLO के पास से निर्दलीय प्रत्याशी के नाम की मुहर और पंपलेट मतदाता पर्चियों में मिलने से न सिर्फ आचार संहिता तार-तार हुई बल्कि अब निष्पक्ष चुनाव को लेकर भी संदेह पैदा होने लगे हैं। फिलहाल अभी तक इस मामले में जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से किसी भी प्रकार के कार्रवाई की खबर नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: