इस शादी की नौकरशाही के गलियारों में खासी चर्चा हो रही है। चर्चा इस बात की अधिक है कि IAS अफसर चाहते तो करोड़ों रुपए का दहेज मिल सकता था लेकिन उन्होंने एक सामान्य परिवार की लड़की को अपनाकर एक नई मिशाल पेश की है। रायबरेली के DM संजय खत्री ने 19 नवंबर को नई दिल्ली में ब्याह रचाया।
[caption id="attachment_18429" align="aligncenter" width="650"] नई दिल्ली में ब्याह रचाने के बाद अपनी धर्मपत्नी के साथ रायबरेली के जिलाधिकारी संजय खत्री।[/caption]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के IAS अफसर संजय खत्री एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह इन दिनों मीडिया की सुर्खियां भी बने हैं। उसके पीछे वजह उनकी अलबेली शादी है। बताया जा रहा है कि जो लड़की कभी उनके पास इंसाफ मांगने पहुंची थी, IAS अफसर संजय खत्री उसी लड़की को अपना दिल दे बैठे। सामान्य परिवार की लड़की से उन्होंने दिल्ली में जाकर ब्याह रचाया। उनकी यह शादी इन दिनों मीडिया के साथ नौकरशाही में चर्चा-ए-खास है।
यूपी के गाजीपुर में हुई मुलाकात
IAS अफसर संजय खत्री यूपी के गाजीपुर में जिलाधिकारी रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी तैनाती के दौरान एक युवती उनके पास इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची थी। इंसाफ मांगने पहुंची युवती डीएम साहब को काफी पसंद आई तो वह उसे दिल दे बैठे। दोनों के बीच प्यार की पीगें बढ़ीं। यूपी के गाजीपुर से शुरू हुआ मोहब्बत का सफर अब दिल्ली में ब्याह के बाद जाकर थमा। संजय खत्री इन दिनों रायबरेली में तैनात हैं।
NEW DELHI में गुपचुप रचाया ब्याह
संजय खत्री ने 19 नवंबर को गाजीपुर की इस युवती से नई दिल्ली में शादी की। शादी के मौके के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती को चुना गई। नौकरशाही के गलियारे में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। चर्चा इस बात की अधिक है कि सामान्य परिवार की युवती से शादी कर डीएम संजय खत्री ने बड़ी मिशाल पेश की है।
Post A Comment:
0 comments: