केंद्र और यूपी की सत्ताधारी बीजेपी के संगठन में क्या चल रहा है वह अब धीरे-धीरे बाहर सबके सामने आने लगा है। कई जगहों पर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी ने बगावत के शुर को तेजी से हवा दे दी है। कैम्पियरगंज से BJP सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि वह अधिकृत प्रत्याशी का खुलकर विरोध करेंगे चाहे उनकी सांसदी ही क्यों न चली जाए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और भारतीय संघ के प्रेसीडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। नगर निकाय के चुनाव में उनकी संगठन से नाराजगी अब खुलकर दिखने लगी है। बीजेपी सांसद ने सार्वजनिक मंच से दो टूक शब्दों में कहा कि नवाबगंज नगर पालिका के लिए BJP की तरफ से घोषित किए गए अधिकृत प्रत्याशी का वह वह खुल्लम-खुल्ला विरोध करेंगे। ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इसके लिए उनके संसद की सदस्यता भी खत्म हो जाए तो भी कोई परवाह नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BJP सांसद बृजभूषण विधानसभा चुनाव से ही स्थानीय संगठन से नाराज़ चल रहे थे। लेकिन अब यह बात खुलकर सामने आई जब उन्होंने विरोध जताने का ऐलान किया। उन्होंने यह बात अपने संसदीय कार्यालय परिसर ‘गोनार्द लॉन’ आयोजित कार्यक्रम में ‘मन की बात’ में कहा था। उन्होंने यह नाराज़गी टिकट बंटवारे को लेकर जताई। सांसद ने कहा कि वह बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी का खुले तौर पर विरोध करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: