मिसेज यूपी का खिताब जीतने वाली सुंदरी को इलीट इंडिया के मेगा फिनाले में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी। बुधवार को Kanpur के बेनाझाबर में कई प्रतिभागी पहुंची। आयोजकों के मुताबिक अब तक करीब 40 प्रतिभागियों का स्लेक्शन हो चुका है। सभी प्रतिभागी अपने सौंदर्य का जलवा मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले Agra City में फाइनल के दौरान बिखेरेंगी।
कानपुर। मिसेज यूपी प्रतियोगिता का Final मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले Agra City में होगा। बुधवार को Kanpur के हर्ष नगर स्थित बेनाझाबर में प्रतिभागियों का आडिशन लिया गया। रिवाज संस्था की तरफ से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कई शहरों से प्रतिभागी भाग लेंगी। अब तक करीब 40 प्रतिभागियों का स्लेक्शन हो चुका है।
प्रतियोगिता की आयोजक श्रीमती शगुन खट्टर ने बताया कि प्रतिभागियों को दो वर्गों में में बांटा गया है। पहला 21 से 35 की आयु और दूसरा 35 से 50 की आयु। 21 से 35 आयु में विजेता प्रतिभागी को मिसेज यूपी का खिताब दिया जाएगा। जबकि 35 से 50 की आयु में विजेता प्रतिभागी को मिसेज यूपी प्लेटिनियम के खिताब से नवाजा जाएगा।
इलीट इंडिया पेजेट के डॉयरेक्टर नरेश मदान ने बताया कि मिसेज यूपी का खिताब जीतने वाली प्रतिभागी को इलीट मिसेज इंडिया प्रतियोगिता 2018 के फिनाले में डॉयरेक्ट एंट्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इलीट इंडिया पेजेंट देश में सौंदर्य प्रतियोगिता कराने वाली नंबर एक कंपनी बन चुकी है।
यह कंपनी स्टेट लेवल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रही है। इस प्रतियोगिता में 20 अलग-अलग देशों की सुंदरियां भाग लेंगी। ऑडिशन के निर्णायक मंडल में रतन राठौर, चांदनी सिंह, नरेश मदान समेत कई प्रमुख लोग हैं।
Post A Comment:
0 comments: