जिसकी उम्मींद और आशंका राजनीति के धुरंधर पंडित जाहिर कर रहे थे आखिर किदवईनगर विधान सभा के वार्ड नंबर 93 में वही हुआ। BJP प्रत्याशी नवीन पंडित ने अपने राजनीतिक "गुरु" और कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी के दो गढ़ में सेंधमारी कर दी। ये वो गढ़ है जिन्हें कांग्रेस का वोट बैंक कहा जाता था। विधायक महेश त्रिवेदी और नवीन पंडित की मौजूदगी में गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार राजेंद्र सिंह (जिन्दी) समेत सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी ज्वाइन कर नवीन पंडित का नारा बुलंद किया। यहां चुनाव अब टक्कर का नहीं बल्कि करीब-करीब एकतरफा हो चुका है


 

[caption id="attachment_18395" align="aligncenter" width="774"] सिख समुदाय की बुजुर्ग महिला ने नवीन पंडित को माला पहनाया तो नवीन ने उनको भी माला पहनाकर आशीर्वाद लिया[/caption]

YOGESH TRIPATHI


कानपुर। Kanpur के किदवईनगर विधान सभा एरिया के वार्ड नंबर 93 (गोविंदनगर) के चुनाव में Voting की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी नवीन पंडित ने अपने राजनीतिक “गुरु” और कांग्रेस प्रत्याशी के दो मजबूत किलों को पूरी तरह से ढहा दिया। फर्राटेदार पंजाबी बोलने वाले नवीन पंडित को सिख समुदाय के बड़े वर्ग का समर्थन मिल गया। साथ ही कांग्रेस के एक और परंपरागत वोट बैंक मुस्लिम समुदाय में भी नवीन पंडित ने तगड़ी सेंधमारी कर दी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जलपा नगर एरिया में झाड़ू लेकर गंदगी साफ कर रहे नवीन पंडित को गले लगा लिया। युवाओं ने कहा भाई हो तुम तो बुजुर्गों ने कहा कि बेटा हो तुम। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी के ये दो मजबूत किले थे।


[caption id="attachment_18396" align="aligncenter" width="857"] बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद बातचीत करते गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार राजेंद्र सिंह (जिन्दी)[/caption]

 गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह (जिंदी) ने कांग्रेस छोड़ ज्वाइन की BJP


फर्राटेदार पंजाबी बोलने वाले नवीन पंडित ने अपने राजनीतिक “गुरु” के सबसे मजबूत किले में न सिर्फ तगड़ी सेंधमारी की बल्कि उसे पूरी तरह से ढहा भी दिया। गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह (जिन्दी) ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सिर्फ राजेंद्र सिंह ही नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोग नवीन के समर्थन में आए और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। राजनीति के जानकारों की मानें तो राजेंद्र सिंह (जिन्दी) के बीजेपी में आने से नवीन पंडित को काफी मजबूती मिली है।

खालसा कॉलेज में पढ़ाई करने का भी पंडित को मिल रहा तगड़ा एडवांटेज


नवीन पंडित ने अपनी पढ़ाई खालसा कॉलेज से की है। पंजाबी बेल्ट वाले इस एरिया में नवीन पंडित को यूथ लाबी और उसके साथ पढ़ने वाले दोस्तों ने हाथों-हाथ ले लिया। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोग नवीन के साथ रहे। इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने नवीन पंडित को माला पहनाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद भी दिया।

[caption id="attachment_18397" align="aligncenter" width="640"] कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सिख समुदाय का आभार व्यक्त करते भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी।[/caption]

बीर जी, परेशान मत होइए, गुंडों से मुक्त कर दूंगा गोविंद नगर एरिया


नवीन पंडित ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहा कि गरीब का बेटा हूं। आप लोगों की सेवा पिछले दो दशक से करता आ रहा हूं। लाठी खाया जेल भी गया लेकिन किसी बात की परवाह नहीं की। एक बार आप सभी ने निर्दलीय चुनाव जिताकर मोतीझील भेजा। इस बार कमल वाला बटन दबाकर मोतीझील भेजिए। एक महिला मतदाता ने पूछा कि जीतने के बाद क्या करोगे ? नवीन ने समस्या पूछी तो जवाब मिला कि 8 साल से बिजली का पोल झूल रहा है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर नवीन पंडित ने पोर्टल के संवाददाता के सामने ही फोन किया। थोड़ी ही देर में पोल को दुरुस्त करने के लिए एक टीम पहुंची। बेहद जर्जर हो चुके इस बिजली के पोल को तत्काल ठीक कराते ही वहां नवीन पंडित जिंदाबाद के नारे लगने लगे। एक बुजुर्ग ने कहा कि गुंडई नहीं रुकेगी। इस पर नवीन ने कहा कि बीर जी, एक बार फिर से मोतीझील भेजिए। गुंडई रोकूंगा नहीं बल्कि जड़ से खत्म कर दूंगा। इशारा बिल्कुल साफ था। वहां मौजूद लोग इशारे को समझ गए।

[caption id="attachment_18399" align="aligncenter" width="640"] बूढ़ा हो या नौजवान सभी ने किया नवीन पंडित से वोट और सपोर्ट देने का वादा।[/caption]

 

मुस्लिम बाहुल्य एरिया जलपा नगर नवीन ने कई घंटे तक की सफाई


गंदगी से जूझ रहे मुस्लिम बाहुल्य एरिया जलपा नगर में नवीन पंडित अपने साथ DBS College छात्रसंघ के पूर्व Vice President सूर्यकांत मिश्रा (निराला), गुड्डन दुबे, योगेश त्रिवेदी, केके सिंह जैसे दिग्गज छात्र नेताओं के साथ संपर्क करने पहुंचे। यहां कुछ मतदाताओं ने गंदगी की समस्या बताई तो नवीन पंडित ने तत्काल कई दर्जन झाड़ू मंगवा ली। समर्थकों के साथ उन्होंने झाड़ू लगाना शुरु कर दिया। जब पौन घंटे बीत गए तो एरिया में नवीन पंडित और उनके समर्थकों की तरफ से गंदगी साफ किए जाने की चर्चा होने लगी। कई दर्जन मुस्लिम महिलाएं, पुरुष और युवा टीम मौके पर पहुंची। सभी ने नवीन को गले लगाते हुए कहा कि विश्वास दिखाया है तो कायम रखना। वोट तुमको ही देंगे।

DBS छात्रसंघ के पदाधिकारी और छात्रनेता भी समर्थन में कूदे


डीबीएस कालेज छात्रसंघ के पूर्व दिग्गज छात्र नेता और कई पदाधिकारी भी नवीन पंडित के समर्थन में आ चुके हैं। सभी ने खुलकर जनसंपर्क के दौरान नवीन पंडित के लिए नारे लगाते हुए जनता से वोट भी मांगे।

 
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: