गोविंदनगर विधान सभा एरिया के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 67-बर्रा (पश्चिम) की इस सीट पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी जीत के दावे कर रहे हैं। यहां से कांग्रेस और सपा के प्रत्याशियों का चुनाव काफी हल्का है। सिर्फ आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मींदवार निशा निगम संघर्ष करती दिख रही हैं। शिवसेना ने भी यहां से प्रत्याशी खड़ा किया है। इस सीट पर पिछली बार चर्चित पार्षद नवीन पंडित ने काफी बड़ी जीत दर्ज की थी। अब देखना यह है कि इस बार जीत का अंतर कम होता है या फिर अधिक।
[caption id="attachment_18291" align="aligncenter" width="680"] पार्षद नवीन पंडित के साथ एरिया में संपर्क करतीं बीजेपी प्रत्याशी दीपा दिवेदी।[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। करीब 18 हजार मतदाताओं वाले वार्ड नंबर 67 (बर्रा पश्चिम) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी जीत दर्ज करने को आतुर है। BJP की इस राह में आम आदमी पार्टी (AAP) की निशा निगम अभी तक बाधा बनती दिखाई दे रही हैं। इस सीट से पिछली बार शहर के चर्चित पार्षद नवीन पंडित भारी मतों (1999) से जीत दर्ज मोतीझील पहुंचे थे। महिला सीट होने से BJP ने इस बार यहां से दीपा दिवेदी को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी के साथ ही नवीन पंडित की भी प्रतिष्ठा इस सीट से जुड़ी हुई है, वो अपने वार्ड नंबर 93 के साथ यहां भी सक्रिय हैं। अभी तक के जो समीकरण बने हुए हैं उसके हिसाब से बीजेपी को यदि कोई टक्कर दे रहा है तो वह AAP प्रत्याशी निशा हैं। बुधवार को AAP के दिग्गज संजय सिंह के पहुंचने से निशा के चुनावी अभियान में और गति आ गई।
वार्ड नंबर 67 में हैं 50 फीसदी ब्राम्हण मतदाता
करीब 18 हजार मतदाताओं वाले वार्ड नंबर 67 (बर्रा पश्चिम) में सर्वाधिक वोटर ब्राम्हण हैं। 50 फीसदी ब्राम्हण मतदाता ही चुनाव का रुख तय करेंगे। इस वार्ड के अंतर्गत बर्रा भाग 4,5,6 के साथ गुंजन बिहार का इलाका भी आता है। वार्ड में ब्राम्हण वोटरों के बाद बैकवर्ड वोटरों की संख्या है। दलित मतदाता यहां काफी कम हैं।
BJP मान रही है अपनी सबसे सुरक्षित सीट
BJP के दिग्गज वार्ड 67 को सबसे सुरक्षित सीट मान रहे हैं। उसके पीछे कई तर्क हैं। सबसे अहम ब्राम्हण वोट बैंक। बीजेपी ने यहां से दीपा दिवेदी को प्रत्याशी बनाया है। विधान सभा के चुनाव में भी बीजेपी ने यहां पर जीत दर्ज की थी। तब यहां से पार्षद रहे नवीन पंडित ने बागी होकर सत्यदेव पचौरी को खुलकर चुनाव लड़ाया था। महिला सीट होने से भाजपा ने नवीन को उनके पुराने गढ़ वार्ड नंबर 93 से चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया। नवीन ने यहां पर रिकार्ड वोटों से पिछला चुनाव जीता था। बीजेपी प्रत्याशी के लिए यहां पर नवीन पंडित ने भी जनसंपर्क कर वोट मांगे हैं।
[caption id="attachment_18292" align="aligncenter" width="720"] समर्थकों के साथ क्षेत्र के व्यापारियों से संपर्क करतीं AAP की प्रत्याशी निशा निगम।[/caption]
AAP ने निशा निगम को मैदान में है उतारा
आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से सक्रिय महिला कार्यकर्ता निशा निगम को टिकट दिया है। महिलाओं की टोली के साथ निशा निगम चुनाव को रोचक बनाए हैं। बुधवार को उनके समर्थन में AAP के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह ने वाहन जुलूस निकाल स्थानीय जनता से वोट और सपोर्ट की अपील की। निशा कुछ मोहल्लों में अन्य प्रत्याशियों की तुलना में बेहतर चुनाव लड़ रही हैं।
सपा-बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उठा पा रहे हैं अपना चुनाव
यहां से समाजवादी पार्टी ने मुन्नी देवी और कांग्रेस ने विभा श्रीवास्तव को टिकट दिया है लेकिन दोनों ही दलीय प्रत्याशी अभी तक चुनाव को उठा नहीं पाए हैं। खास बात ये है कि ब्राम्हण बाहुल्य इस वार्ड में शिवसेना ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है। शिवसेना ने शशिप्रभा शुक्ला को टिकट दिया है। बसपा ने यहां से अपना कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है।
Post A Comment:
0 comments: