वार्ड नंबर 36 में निर्दलीय प्रत्याशी एहसान अली का चुनावी वादों वाला बैनर लोगों के लिए हंसी का साधन बन गया है। जो भी इस बैनर पर लिखे गए चुनावी वादों को पढ़ता है वो अपनी हंसी का फौव्वारा कुछ देर के लिए रोक ही नहीं पाता है। इस बैनर के माध्यम से अपने चुनावी वादे करते हुए एक सज्जन ने लिखा है कि वह चुनाव जीते तो GST खत्म कर देंगे। हालांकि यह बैनर कानपुर का नहीं है, लेकिन कहां का यह भी पता नहीं चल सका है।
[caption id="attachment_18357" align="aligncenter" width="695"] वार्ड नंबर 36 में लगाया गए इस बैनर को पढ़ने के बाद कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है। भाई जब फेंकना है तो हम भी थोड़ी सी फेंक लें।[/caption]
महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट देंगे
अपने चुनावी वादे में निर्दलीय प्रत्याशी एहसान अली ने महिलाओं को फ्री में मेकअप किट दिए जाने की बात लिखी है। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया है कि चुनाव जीतने पर वह पेट्रोल की कीमत 25 रुपए कर देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी वादा किया है कि बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करके वह पानी की लाइन ऊपर से निकाल देंगे। साथ ही इन्होंने हर परिवार को एक स्कूटी फ्री देने का वादा किया है।
सरकारी नौकरी के साथ तीन हवाई अड्डे भी मिलेंगे क्षेत्र की जनता को
एहसान अली ने बैनर में क्षेत्रीय जनता से वादा किया है कि चुनाव जीतने पर वह लद्धावाला में तीन हवाई अड्डे बनवाने के साथ वार्ड के सभी लोगों को सरकारी नौकरी भी मुहैया कराएंगे। उनका यह बैनर अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
Post A Comment:
0 comments: