सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो PAKISTAN का है। इसमें मुजरा पर डांस कर रही डांसर ने अश्लीलता की सारें हदें पार कर दी। वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
[caption id="attachment_17794" align="aligncenter" width="600"] मुजरा डांस पर अश्लीलता की सारी हदों को तोड़ती हुई PAKISTAN की डांसर[/caption]
मुंबई। आतंकवाद की नस्लों को तैयार करने के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुके पड़ोसी मुल्क PAKISTAN में एक डांसर ने “मुजरा डांस” पर अश्लीलता की सारे हदें पार कर दीं। अश्लीलता से भरे इस “मुजरा डांस” का VIDEO इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब VIRAL हो रहा है। इसे अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
मुजरा डांसर ने वायरल हो रहे इस वीडियों में अश्लीलता और बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। वैसे तो PAKISTAN जैसे देश में मुजरा डांस का प्रचलन यहां की परंपराओं में एक है। मुजरा डांस में हुस्न और कला दोनों का ही समावेश रहता है। यही वजह है कि लोग मुजरा के दीवाने रहते हैं।
https://youtu.be/uXINL5w_kAg
लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है उस मुजरा डांस में डांसर ने अपने शरीर का कुछ ज्यादा ही प्रदर्शन कर दिया है। PAKISTAN के कलाकारों की तरफ से मुजरा पर पेश किए गए इस अश्लील डांस को करोड़ों लोग देख चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: