लंबे इंतजार और हाईकोर्ट की फटकार के बाद आखिर फ्राइ-डे को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय के चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया। राज्य चुनाव आयुक्त सतीश अग्रवाल के मुताबिक तीन चरणों में मतदाता वोट डालेंगे। एक दिसंबर को परिणाम आएंगे। श्रीअगवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सूबे में 10 फीसदी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं।
[caption id="attachment_18069" align="aligncenter" width="710"] लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल निकाय चुनाव के तिथियों का ऐलान करते हुए[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने फ्राइ-डे को नगर निकाय के चुनाव तिथियों का “शंखनाद” कर दिया। सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत के लिए कुल तीन चरणों में मतदाता वोट की चोट कर अपनी पसंद के प्रत्याशी को चुनाव जिताएंगे। इस बार का चुनाव पैरामिलेट्री फोर्स के बजाय PAC की मौजूदगी में कराया जाएगा। 10 फीसदी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल के मुताबिक यूपी में इस बार 10 फीसदी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। यहां भारी सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।
तीन चरणों में मतदाता करेंगे “वोट की चोट”
-राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि निकाय चुनाव का पहला चरण 22 नवंबर को होगा। इसमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद के लिए मतदान कराए जाएंगे।
-दूसरा चरण 26 नवंबर को होगा, जिसमें 26 नगर निगम और 51 पालिका परिषद में चुनाव कराए जाएंगे।
-29 नवंबर को तीसरे चरण में 26 जिलों में 5 नगर निगम और 76 नगर पालिका परिषद के चुनाव होंगे।
यूपी में लागू हो गई आचार संहिता
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नगर निकाय के चुनावी तिथि का ऐलान करते हुए सूबे में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। सभी सरकारी कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा। जिसके चलते राजस्व, पुलिस, गृह, नगर विकास में ट्रांसफर, नियुक्ति पर प्रतिबंध होगा।राज्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मतदान सुबह 7:30 से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं मतगणना एक दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। परिणाम की सूचना मोबाइल पर मैसेज से मिलेगी।
10 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित
राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश ने बताया कि चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पैरा मिलिट्री फोर्स के बजाए यूपी पुलिस, पीएसी के हाथों में रहेगी। 10 % मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव ईवीएम से जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। बैलेट पेपर पर प्रत्यशी की फोटो भी होगी।
Post A Comment:
0 comments: