Police का यह चेहरा चित्रकूट जनपद में देखने को मिला। सीतापुर चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा और उनक छह हमराहियों पर आरोप है कि ताश खेल रहे युवको को गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने छापा मारा। रिश्तेदारी में आए विनोद कुमार से 8 लाख रुपए की नकदी लूटने के बाद पुलिस वालों ने उसे धक्का देकर कुएं में गिरा दिया। जिससे विनोद की मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक का शव तिराहे पर रखकर पुलिस के खिलाफ मोर्चाबंदी की तो अफसरों ने पुलिस वालों को सस्पेंड कर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दे दिया। 



चित्रकूट। शातिर अपराधियों के आगे बेबस और लाचार दिखने वाली पुलिस दिवाली आते ही “कमाई अभियान” में लग जाती है। जुएं की फड़ चाहे छोटी हो या फिर बड़ी हर जगह खाकी की “गिद्ध” निगाहें लगी रहती हैं। चित्रकूट जनपद में जुएं की फड़ पर छापा मारना चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को खासा मंहगा पड़ गया। आरोप है कि रिश्तेदारी में आए युवक से आठ लाख रुपए लूटने के बाद पुलिस ने उसे कुएं में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सभी बवाल करने लगे। आक्रोशित लोगों ने चौकी इंचार्ज के प्राइवेट ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। मामले की नजाकत को समझते हुए एसपी ने चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस वालों को सस्पेंड कर सभी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।


[caption id="attachment_17947" align="alignleft" width="440"]chitrakoot, redeyestimes.com विनोद कुमार (फाइल फोटो)[/caption]

8 लाख रुपए लूटने के बाद कुएं में धक्का देने का आरोप

घटनाक्रम के मुताबिक चित्रकूट जनपद के सीतापुर चौकी एरिया के मनोहरगंज में राजबहादुर के घर पर कुछ युवक मंगलवार की देर रात जुआं खेल रहे थे। इसी बीच सीतापुर चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा और उनके हमराहियों ने जुएं के अड्डे पर छापा मार दिया। पुलिस के छापा मारते ही जुआं खेल रहे जुआरियों में अफरा-तफरी फैल गई। बताया जा रहा है कि महोबा निवासी राजबहादुर का भांजा विनोद कुमार भी जुएं की फड़ पर मौजूद था। आरोप है कि पुलिस वालों ने उससे आठ लाख रुपए छीनने के बाद उसे कुएं में धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। विनोद कुमार पनवाड़ी (महोबा) में शिक्षक था। परिजनों का कहना है कि वह आठ लाख रुपए लेकर वाहन खरीदने के लिए आया था। कुछ युवक ताश खेलने लगे तो वह भी खड़ा होकर देखने लगा था।

 

Ch Harmohan Singh Para Medical Sciences & , Nursing Institutionसीतापुर तिराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया बवाल

ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा और सिपाहियों ने आठ लाख रुपए की नकदी लूटने के बाद मारपीट कर विनोद को कुएं में धक्का देकर गिरा दिया। विनोद को जब तक लोग कुएं से बाहर निकालते उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूटा। शव को सीतापुर तिराहे पर रखकर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बुधवार को बवाल कर रहे ग्रामीणों को सीतापुर चौकी इंचार्ज के जीप का निजी चालक दिखा तो भीड़ ने उसे बंधक बनाकर पीट दिया। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसी तरह उसकी जान बचाई। पुलिस अफसरों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम खुलवाया।



चित्रकूट के ASP बलवंत चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर चौकी प्रभारी सीतापुर समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जल्द ही सबकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: