Lucknow के सिविल कोर्ट में बुधवार सुबह चार बजे हुए धमाके के बाद काफी देर तक आसपास दहशत का माहौल बना रहा। विस्फोट से किसी भी प्रकार के नुकसान या फिर जनहानि की खबर नहीं है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के सिविल कोर्ट के प्रथम तल के बाथरूम में विस्फोट होने से दहशत फैल गई। हालांकि विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके के बाद पुलिस फोर्स के साथ बम निरोधक दस्ता (BDS) टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फ्लश टैंक में रखे विस्फोटक से हुआ।
बुधवार की अलसुबह 4 बजे हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक, Lucknow के सिविल कोर्ट के बाथरूम में यह विस्फोट बुधवार तड़के करीब चार बजे के आसपास हुआ। तेज धमाके के बाद परिसर में चारो तरफ धुआं भर गया। धमाके के बाद सनसनी फैल गई। कोर्ट परिसर के आसपास रहने वाले लोगों की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस के खोजी कुत्ते के साथ बम निरोधक दस्ते की टीम ने कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी। बीडीएस टीम ने विस्फोट स्थल से बारूद के अवशेष कब्जे में लिए हैं।
दिन में विस्फोट होता तो हो सकती थी बड़ी घटना
बताया जा रहा है कि जिस समय Lucknow के सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ। उस वक्त सुबह के चार बजे थे। कोर्ट परिसर में दूर-दूर तक कोई नहीं था लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि यदि यह धमाका दोपहर के वक्त होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। कई लोगों की जानें भी जाती और भगदड़ मचने पर कई लोग घायल भी होते। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: