Kanpur बार एसोशिएसन के चुनाव में फ्राइ-डे नाइट को घोषित किए गए परिणाम में राधा कृष्ण पांडेय प्रेसीडेंट और भानु प्रताप सिंह सेकेट्री निर्वाचित घोषित किए गए। दोनों ही प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उनके घर ले गदई। देर रात तक प्रत्याशियों के समर्थक जमकर आतिशबाजी करते नजर आए।
[caption id="attachment_17675" align="aligncenter" width="672"] भानु प्रताप सिंह नव निर्वाचित (महामंत्री कानपुर बार एसोशिएशन)[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। Kanpur बार एसोसिएशन के चुनाव में सीनियर अधिवक्ता राधा कृष्ण पांडेय प्रेसीडेंट का चुनाव जीत गए। भानु प्रताप सिंह सेकेट्री पद पर विजयी घोषित किए गए। दोनों ही प्रत्याशियों के चुनाव जीतते हुए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पटाखे फोड़ने के साथ से ही जमकर आतिशबाजी की गई। बवाल की आशंका के मद्देनजर मतगणनास्थल के आसपास भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।
[caption id="attachment_17676" align="aligncenter" width="428"] राधा कृष्ण पांडेय नवनिर्वाचित (अध्यक्ष कानपुर बार एसोशिएसन)[/caption]
109 वोटों से प्रेसीडेंट का चुनाव जीते राधा कृष्ण पांडेय
Kanpur बार एसोशिएशन के चुनाव में राधा कृष्ण पांडेय ने अपने निकटतम प्रत्याशी नसीरुद्दीन को 109 वोटों से पराजित किया। राधा कृष्ण पांडेय को 1544 वोट मिले, जबकि नसीरुद्दीन को 1435 वोट मिले। उनके विजयी घोषित होने की सूचना बाहर समर्थकों को लगी तो सभी ने आतिशबाजी शुरु कर दी। समर्थक ढोल और थापे पर डांस करने लगे।
[caption id="attachment_17677" align="aligncenter" width="640"] नव निर्वाचित बार प्रेसीडेंट राधा कृष्ण पांडेय को कड़ी सुरक्षा के बीच घर ले जाती पुलिस[/caption]
भानु प्रताप सिंह ने 149 वोटों से राकेश तिवारी को हराया
भानु प्रताप सिंह ने Kanpur बार एसोसिएशन में सेकेट्री पद का चुनाव 149 वोटों से जीता। भानु प्रताप सिंह को 1367 वोट मिले, जबकि राकेश तिवारी को 1218 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रहे राम शंकर को 1053 वोट मिले। सेकेट्री का चुनाव काफी संघर्षपूर्ण रहा। इस पद पर शुरु से ही त्रिकोणीय संघर्ष बना रहा। सेकेट्री पद का परिणाम प्रेसीडेंट परिणाम के काफी देर बाद आया।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच घर भेजे गए विजयी पदाधिकारी
Kanpur बार एसोशिएशन का चुनाव परिणाम आते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर के साथ आतिशबाजी का भी दौर शुरु हो गया। परिणाम के तुरंत बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सभी प्रत्याशियों को उनके घर तक पहुंचाया।
बाकी पदों पर शनिवार को होगी मतगणना
Kanpur बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रेसीडेंट और सेकेट्री पद के चुनाव परिणाम फ्राइ-डे को घोषित कर दिए गए। उपाध्यक्ष समेत बाकी अन्य पदों पर गिनती शनिवार शाम से शुरु होगी। देर रात तक सभी पदों के नतीजों के आने की उम्मींद जताई जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: