Kanpur के पनकी थाना एरिया की लोहिया चौकी पुलिस पर पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने न सिर्फ 100 नंबर त्वरित डायल किया बल्कि एक सीनिय IPS के CUG नंबर पर भी फोन लगाया लेकिन उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला। नशे की हालत में अभद्रता कर पुलिस वाले फरार हो गए। अब पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए अफसरों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रहा है।
[caption id="attachment_17728" align="aligncenter" width="960"] मौका-ए-वारदात पर पड़ा दरोगा की वर्दी का बैच बहुत कुछ कह रहा[/caption]
कानपुर। Kanpur की Police यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक (DGP)के आदेशों की धज्जियां तार-तार करने में जुटी हुई है। संडे की नाइट एक मकान में घुसे दरोगा और सिपाहियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि गर्भवती से अश्लीलता भी की। पीड़ित परिवार ने जब मदद की गुहार लगाई तो ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों को आता देख बिना हमलावर सिपाही और दरोगा मौके से भाग निकले। पीड़िता ने पुलिस के उच्चअधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मंगलावर को पीड़ित परिवार कानपुर की DIG सोनिया सिंह से भी मिला। DIG ने मामले की जांच सीओ कल्याणपुर को सौंपी है। शिकायत के बाद आरोपी दरोगा और सिपाही अब फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं।
[caption id="attachment_17729" align="aligncenter" width="640"] पीड़िता रामकली अपने बेटे के साथ[/caption]
Kanpur के पनकी थाना एरिया के बदुआपुर में हुई वारदात
पीड़िता रामकली निवासिनी गैस प्लांट बदुआपुर ने DIG को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संडे की नाइट लोहिया चौकी इंचार्ज कई सिपाहियों के साथ जबरन उसके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने नशे में धुत थे। पुलिस वालों ने परिवार के साथ सदस्यों के साथ मारपीट कर घर में मौजूद रामकली की गर्भवती बहू से अश्लीलता की। रामकली का आरोप है कि विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने मारपीट कर मोबाइल और घर में रखी नकदी छीन ली। इस दौरान परिवार की पुलिस वालों से हाथापाई भी हुई। जिसमें दरोगा की वर्दी पर लगा बैच तक नीचे गिर गया।
शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीण तो भागे पुलिस वाले
Kanpur के पनकी निवासिनी रामकली का आरोप है कि जब नशे की हालत में पुलिस वाले हैवान बनने लगे तो उसके परिवार ने मदद के लिए ग्रामीणों को आवाज दी। बदमाश घुसने की आशंका से ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों को आता देख पुलिस वाले भाग निकले। पीड़ित परिवार ने पुलिस वालों के भागते ही पहले 100 नंबर फिर एक बड़े अफसर को मोबाइल किया लेकिन दोनों ही जगह से कोई रिस्पांस नहीं मिला।
मंडे को पीड़िता ने अफसरों को भेजा शिकायती पत्र
नशे में धुत पुलिस वालों की गुंडागर्दी के बाद सुबह का उजाला होने पर रामकली अफसरों के पास फरियाद लेकर पहुंची लेकिन न्याय मिलने की जगह उसे सिर्फ दुत्कार ही मिली। दोपहर को ही रामकली ने सभी बड़े अफसरों को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजा। मंगलवार को रामकली डीआइजी सोनिया सिंह से मिली। रामकली ने डीआइजी को जब पूरे प्रकरण की जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच सीओ कल्याणपुर को सौंप दी।
अब फर्जी मुकदमें में फंसाने की मिल रहीं धमकियां
पीड़ित रामकली का आरोप है कि अफसरों से शिकायत के बाद अब पनकी पुलिस की तरफ से उसे और और परिवार को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकियां मिल रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: