BJP Kanpur से अब तक कुल 47 लोगों ने मेयर की प्रत्याशिता को लेकर आवेदन किया है। इसमें उत्तर जिले से 26 और दक्षिण से 21 आवेदन हुए हैं। इसमें डाक्टर आरती लाल चंदानी, प्रमिला पांडेय, कमलावती, पूनम कपूर और डाक्टर बिन्दु सिंह के नाम बताए जा रहे हैं। डाक्टर बिन्दु सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वह श्रीश्री रविशंकर जी की शिष्या हैं।
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। बहुत कठिन है डगर पनघट की....। जी, हां बिल्कुल सही सोच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP Kanpur) में मेयर की प्रत्याशिता को लेकर मचा घमासान मंगलवार की दोपहर को और भी तेज हो गया। अचानक जिस तरह से प्रत्याशियों की बीजेपी के अंदर बाढ़ सी आ गई है उससे लग रहा है कि हर किसी की राह आसान नहीं है। एक के बाद एक दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सिर्फ उत्तर जिले से अब तक करीब 26 महिला कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रत्याशिता के लिए आवेदन किया है। BJP सूत्रों की मानें तो List बुधवार दोपहर को चस्पा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो एक-दो दिन में कुछ और बड़े चेहरे भी आवेदन फार्म भर सकते हैं। इसमें एक नाम कानपुर दक्षिण से भी बताया जा रहा है। इस नाम की प्रत्याशी को लेकर खुद कार्यकर्ता सोशल मीडिया में मुहिम छेड़ रखे हैं। अभी तक दक्षिण से कुल 21 लोगों ने आवेदन किया है।
उत्तर जिले से आवेदन करने वाले प्रमुख नाम
BJP उत्तर जिला से डाक्टर आरती लाल चंदानी ने आवेदन फार्म जमा कर दिया है। आरती लाल चंदानी शहर के मशहूर चिकित्सक होने के साथ GSVM की विभागध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वहीं जो सबसे चौंकाने वाला नाम है वो है डाक्टर बिन्दु सिंह का। बताया जा रहा है कि बिन्दु सिंह श्री श्री रविशंकर जी महाराज की शिष्या हैं। उनके नाम की पुष्टि BJP के एक बड़े पदाधिकारी ने www.redeyestimes.com से बातचीत में की। साथ ही महिला नेत्री पूनम कपूर, कमलावती, प्रमिला पांडेय ने भी अपना आवेदन फार्म भरकर जमा कर दिया है।
“दिग्गजों” तक पहुंच रखने वालों ने नहीं किए आवेदन
बीजेपी उत्तर और दक्षिण जिले को मिलाकर अब तक कुल 47 के करीब लोगों ने मेयर प्रत्याशिता को लेकर आवेदन फार्म भरकर जमा कर दिया है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तीन बड़े नामों ने अभी तक आवेदन फार्म नहीं जमा किया। जबकि इन नामों की गूंज शहर में हो रही है। इसमें सबसे पहला नाम शैक्षणिक कारोबारी के घराने का है। दूसरे नंबर पर दक्षिण जिला की बीजेपी प्रेसीडेंट अनीता गुप्ता और तीसरे नंबर पर डॉक्टर गीता मिश्रा का नाम है। शैक्षणिक कारोबारी के घराने और दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता की पैरवी अलग-अलग धड़े कर रहे हैं। जबकि डॉक्टर गीता मिश्रा को लेकर चर्चा है कि उनकी पैरवी RSS की तरफ से की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: