टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार यूं तो बेहद शांत और शर्मीले हैं। वह अपनी फीमेल फैंस से भी काफी दूरी बनाकर रखते हैं लेकिन ऐसे में उन्होंने अपनी "बेटर हाफ" नूपुर नागर के साथ सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की है उससे वह काफी चर्चा में आ गए। उनकी यह फोटो भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके फैंस उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं।
[caption id="attachment_17626" align="aligncenter" width="822"] टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी "बेटर हाफ" नूपुर नागर के साथ कैफे में[/caption]
मुंबई। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सोशल मीडिया पर “स्विंग” का नजारा पेश कर अपने सभी फैन्स को हैरत में डाल दिया है। उनकी इस “स्विंग” से उनके फीमेल फैंन्स को तकलीफ होगी। जी, हां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने “बेटर हाफ” के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है।
भुवनेश्वर की “बेटर हाफ” हैं नूपुर नागर
भुवनेश्वर कुमार की बेटर हाफ का नाम है नूपुर नागर। जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें दोनों एक कैफे में बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को जैसे ही भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टग्राम पर डाला। लोगों ने उसे लाइक और शेयर करना शुरु कर दिया। कई फैंन्स ने भुवनेश्वर कुमार को शुभकामनाएं भी दीं।
टीम इंडिया के बेहद शर्मीले खिलाड़ी हैं भुवी
भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के सबसे शर्मीले और शांत खिलाड़ियों में से एक हैं। अब तक के कैरियर में उनका नाम किसी सेलेब्रिटी और बालीवुड की हिरोइन के साथ नहीं जुड़ा। उनके बारे में जानकारी रखने वालों की मानें तो भुवनेश्वर अपनी फीमेल फैंस से काफी दूरी बनाकर रखते हैं। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर खास एक्टिव भी नहीं हैं। ऐसे में उनकी तरफ से शेयर की गई यह फोटो शुभचिंतको का दिल जीत रही है। भुवनेश्वर नूपुर नागर से कब शादी करेंगे यह तो पता नहीं लेकिन उनकी तरफ से पोस्ट की गई यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
Post A Comment:
0 comments: