असलहों के साथ बबुली कोल गैंग में शामिल होने आए डकैत रज्जन पटेल के पैर में पुलिस की गोली लगी। घायल अवस्था में पुलिस ने किया Arrest। मौके से असलहों का जखीरा भी मिला। बबुली की तलाश में पुलिस अभी भी कर रही है कांबिंग।
[caption id="attachment_17994" align="aligncenter" width="640"] दस्यु बबुली कोल गैंग से एनकाउंटर के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम[/caption]
चित्रकूट। यूपी और एमपी के बेहद खूंखार दस्यु सरगना बबुली कोल गैंग की जनपद पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दस्यु गिरोह की तरफ से लगातार की जा रही फायरिंग का जवाब पुलिस टीम ने क्रास फायरिंग करके दिया। पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली एक डकैत के पैर में लगी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में असलहे और कारतूस भी मिले हैं। घायल डाकू को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
चित्रकूट के मारकुंडी स्थित मुनगा के जंगलों में मौजूद था दस्यु गिरोह
करीब साढ़े पांच लाख रुपए का इनामी दस्यु सरगना बबुली कोल मारकुंडी थाना एरिया के मुनगा के जंगलों में मौजूद था। जरिए मुखबिर खबर मिलने पर मानिकपुर थाना प्रभारी, स्वाट टीम प्रभारी, मारकुंडी और बहिलपुरवा थानों की फोर्स ने गिरोह की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही बबुली और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। डकैतों की तरफ से हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग का जवाब देने के लिए पुलिस टीम ने क्रॉस पायरिंग शुरु की। पुलिस पार्टी के फायरिंग करते हुए गिरोह भागने लगा।
असलहों के साथ गिरोह में शामिल होने आया था डकैत रज्जन पटेल को लगी गोली
चित्रकूट पुलिस के मुताबिक घायल डकैत रज्जन पटेल असलहों के साथ बबुली कोल के गैंग में शामिल होने के लिए आया था। डकैत रज्जन पटेल ग्राम छीतूपुर मजरा ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा (चित्रकूट) का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद सीधे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। रज्जन पटेल इससे पहले मध्यप्रदेश के खूंखार डकैत ललित पटेल के गिरोह का सक्रिय सदस्य रह चुका है।
मुनगा के जंगलों में गिरोह के पास से मिले ये हथियार
मुठभेड़ के बाद दस्यु बबुली कोल गिरोह के साथ भाग निकला लेकिन गोली लगने की वजह से रज्जन पटेल नहीं भाग पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को एनकाउंटर वाली जगह से .303 बोर की राइफल (जो सिर्फ पुलिस कर्मियों के पास होती है),8 कारतूस, 4 खोखे मिले। जंगल में सर्च अभियान चला रही पुलिस के हाथ थोड़ी दूरी पर ही एक फैक्ट्री मेड बंदूक .12 बोर, कई कारतूस और .315 बोर की देशी राइफल भी मिली है। पुलिस ने थर्टी स्प्रिंग राइफल के कई खोखे भी बरामद किए हैं। रज्जन पटेल पर यूपी और एमपी में कई मामले दर्ज हैं।
Post A Comment:
0 comments: