Jio की बाजार में बढ़ती रफ्तार के बाद देश की कई कंपनियों की मार्केट में पकड़ पूरी तरह से ढीली हो चुकी है। शायद यही वजह है कि टाटा टेलीसर्विसेज ने Airtel के साथ विलय का फैसला ले लिया है।
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकाम कंपनी भारतीय एयरटेल (Airtel), टाटा ग्रुप की मोबाइल सर्विस के साथ मर्डर के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक बयान में दी है।
https://twitter.com/PTI_News/status/918428936442331136
भारतीय एयरटेल (Airtel) का कहना है कि 19 सर्किल में चल रहे टाटा ग्रुप के आपरेशन को वह जल्द ही अपने हाथों में लेने जा रही है। फिलहाल अभी इस विलय को रेग्लुलेटरी अथारिटी की मंजूरी का इंतजार करना होगा।
गौरतलब है कि Jio ने जबसे बाजार में कदम रखा है, देश की तमाम कंपनियों की मार्केट से पकड़ ढीली हो चुकी है। टाटा का (Airtel) के साथ होने के लिए तैयार होना, इस बात का प्रमाण है।
Post A Comment:
0 comments: