ह्दय विदारक हादसा शुक्रवार को उन्नाव जनपद के गदनखेड़ा के पास हुआ। दुर्घटना में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नीतू डेविड की बहन उनकी बेटी और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बेटी की हालत अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है। बड़े हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
[caption id="attachment_17977" align="aligncenter" width="640"] उन्नाव के गदनखेड़ा के पास हुए हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए[/caption]
उन्नाव। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नीतू डेविड की बहन और भतीजी समेत तीन लोगों की फ्राइ-डे को उन्नाव जनपद में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। बड़े हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सभी लोग कानपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
गृहप्रवेश में शामिल होने Kanpur आ रहा था बहन का परिवार
जानकारी के मुताबिक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नीतू डेविड की बहन विनीता दास राजधानी लखनऊ स्थित सीतापुर रोड पर परिवार के साथ रहती हैं। वह अपनी दो बेटियों के साथ Kanpur स्थित श्यामनगर में बहन नीतू दास के घर गृह प्रवेश में शामिल होने आ रही थीं। उन्नाव के बाईपास स्थित गदनखेड़ा के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने विनीता दास की कार में टक्कर मार दी।
मौके पर ही हो गई मां-बेटी और चालक की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गदनखेड़ा के पास तेज रफ्तार स्कार्पियों ने विनीता की कार में टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। विनीता दास, उनकी बेटी लीजा दास और चालक कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल विनीता की दूसरी बेटी शैला को तत्ताकल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। हादसे की खबर पुलिस ने लखनऊ में विनीता के परिवार को दी तो वहां कोहराम मच गया। दुःखद समाचार कानपुर में रिश्तेदारों को मिला तो खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
Post A Comment:
0 comments: