BJP workers celebrate after winning the announcement । Minister Mohsin Raza will have to contest elections
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। उम्मींद के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा और राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (MLC) चुन लिए गए। सभी ने पांच सितंबर को नामांकन कराया था। सामने विपक्षी प्रत्याशी के न होने से सभी का निर्विरोध चुना जाना तय था।
प्रमाण पत्र लेने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
निर्विरोध विधान परिषद सदस्य चुने जाने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या प्रमाण पत्र लेने पहुंचे। जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रमाण पत्र लेने उनके प्रतिनिधि पहुंचे। गौरतलब है कि चार सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब पांचवी सीट पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा को चुनाव लड़ना होगा। मोहसिन रजा भी फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं है।
SP और BSP के सदस्यों ने इस्तीफा देकर खाली की थी सीट
उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ महीना पहले सपा के बुक्कल नवाब समेत तीन विधान परिषद सदस्यों और बसपा के एक सदस्य ने MLC की सीट त्याग पत्र देकर छोड़ दी। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ समेत चार मंत्रियों के विधान परिषद सदस्य बनने का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया था।
गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव तय
मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद थे, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद की फूलपुर संसदीय सीट से सांसद थे। दोनों के विधान परिषद सदस्य चुने जाने के बाद एक बात बिल्कुल तय हो गई है कि रिक्त हुई इन दो सीटों पर अब उपचुनाव होना तय है।
Post A Comment:
0 comments: