फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना एरिया के ग्रामीण यमुना नदी में गए थे मूर्ति विसर्जन के लिए। नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे के डूबने पर पास में मौजूद अन्य बच्चे मदद के लिए कूद पड़े। समाचार लिखे जाने तक तीन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। एक का शव प्रशासन ने बरामद कर लिया है। जबकि दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया।
[caption id="attachment_17512" align="aligncenter" width="640"] Six Child drowned Yamuna Fatehpur[/caption]
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में दशहरा पर्व पर शनिवार की दोपहर दुर्गा पूजन के बाद हवन सामग्री और मूर्ति विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना नदी में 6 बच्चे डूब गए। बच्चों के डूब जाने से चीख-पुकार मच गई। समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों के साथ भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुका था।
दो को बचाया गया, एक की मौत, तीन का अब तक पता नहीं
फतेहपुर के यमुना में 6 बच्चों के डूबते ही श्रद्दालुओं की खुशियां मातम में बदल गईं। हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार मची रही। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह प्रयास कर दो बच्चों को शकुशल बाहर निकाल लिया। एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों का समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका था। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अफसर गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश करते रहे। काफी दूर तक जाल भी डलवाया गया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
किशनपुर के रायपुर भसरौल के हैं यमुना में डूबे सभी बच्चे
फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना एरिया के मालिन का डेरा मजरे रायपुर भसरौल निवासी सियाराम की बेटी प्रीती (10) व बेटा प्रिंस (12), राजेन्द्र की बेटियां भूरी (15) व प्रभा (12) और राजेश के बेटे अंकित (10) व रानू (15) परिवार और ग्रामीणों के साथ सुबह मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। विसर्जन के दौरान सभी बच्चे यमुना नदी में नहाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक एक बच्चा स्नान करते हुए गहरे पानी की तरफ बढ़ा और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में अन्य बच्चे कूद पड़े। देखते ही देखते एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए । घाट पर खड़े गोताखोरों और स्थानीय लोग जब तक मदद के लिए पहुंचते चार बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए।
काफी मशक्कत के बाद अंकित और रानू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चों के नदी में डूबने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन और ग्रामीण घाट पर पहुंचे। वहीं SDM खागा अमित भट्ट, सीओ खागा समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डालकर बच्चों की खोजबीन शुरू की। समाचार लिखे जाने तक तीन बच्चों का पता नहीं चल सका था। गोताखोरों की मदद से पुलिस प्रशासन बच्चों की तलाश में जुटा है। SDM खागा अमित भट्ट का दावा है जल्द ही बच्चों को खोज लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: