समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता होने के साथ-साथ पंखुड़ी पाठक टीवी चैनलों में होने वाले डिबेट में भी हिस्सा लेती हैं। ट्वीटर पर धमकी मिलने के बाद उन्होंने सीएम, यूपी पुलिस और डीजीपी को ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली के थाने में उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ तहरीर दी है।


[caption id="attachment_17516" align="aligncenter" width="1000"]Pankhuri Pathak, redeyestimes.com Pankhuri Pathak[/caption]

Yogesh Tripathi


कानपुर। सड़क और गलियों में युवतियों का चैन छीनने वाले शोहदे अब सोशल मीडिया की साइट पर भी महिलाओं को नहीं बख्श रहे हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव की बेहद करीबी और सपा की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को Twitter पर रेप की धमकी दी गई है। पंखुड़ी ने रेप की धमकी देने वाले युवक की प्रोफाइल और धमकी के स्क्रीन शॉट को twitter पर ट्वीट किया है।


[caption id="attachment_17517" align="aligncenter" width="990"]Pankhuri Pathak , redeyestimes.com Pankhuri Pathak[/caption]

https://twitter.com/pankhuripathak/status/913780473561616385

https://twitter.com/pankhuripathak/status/914080365836255232

 

धमकी देने वाले की प्रोफाइल पर लिखा है UPPCL कर्मचारी


पंखुड़ी पाठक को ट्वीटर पर धमकी देने वाले पंकज शुक्ला नाम के इस शख्स ने अपनी प्रोफाइल में UPPCL का कर्मचारी लिख रखा है। फोटो में साफ दिख रहा है कि पंकज ने लिखा है, 'बलात्कार तो तुम्हारा भी होना चाहिए, तुम बच कैसे गईं'

Ch Harmohan Singh Para Medical Sciences & , Nursing Institution

[caption id="attachment_17518" align="aligncenter" width="620"]pankhudi-pathak with akhilesh yadav pankhudi-pathak with akhilesh yadav[/caption]

पंखुड़ी  पाठक ने Twitter पर दर्ज कराई शिकायत

युवक की तरफ से Twitter पर रेप की धमकी मिलने के बाद पंखुड़ी पाठक ने यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्य सचिव, सीएम ऑफिस और uppolice को ट्वीट किया। साथ ही लिखा कि मुझे ऑनलाइन धमकी दी गई है कि मेरा भी रेप हो जाएगा।


पंखुड़ी पाठक ने इस मामले में दिल्ली के मायापुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें घटना की पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही आरोपी का मोबाइल नंबर भी लिखा है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के वक्त पंखुड़ी पाठक काफी चर्चा में रही थीं। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता होने से वह टीवी में होने वाली बहस के पैनल में  भी बनी रहती हैं।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: