बांग्लादेश के तीन आतंकी भाइयों को कुछ दिन पहले ATS ने लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से Arrest किया था। तीनों ने ATS को कई अहम जानकारियां दी थीं। खुफिया इकाइयों की मानें तो यह खूंखार आतंकी सहारनपुर में कई बार देखा जा चुका है।
[caption id="attachment_17459" align="aligncenter" width="850"] Tauheed BangladeshTerrorist[/caption]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कावयड (UP ATS) ने बांग्लादेश के Terrorist तौहीद उर रहमान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। तौहीद उर रहमान बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसार उल बांग्ला का सक्रिय सदस्य है। तौहीद बांग्लादेश के जिला चौडंगा के जीबान नगर का रहने वाला है। ATS की कई टीमें इस समय इस आतंकी के पीछे लगी हुई हैं लेकिन कामयाबी न मिलने पर उसके सिर 25 हजार का इनाम रखा गया।
यूपी के सहारनपुर में देखा जा चुका है बांग्लादेश का यह आतंकी
UP ATS के IG असीम अरुण के मुताबिक बांग्लादेश के आतंकी तौहीद उर रहमान का हाल पता सहारनपुर में बनहेड़ा खास थाना देवबंद है। उन्होंने बताया कि तौहीद उर रहमान आतंकी को सहारनपुर में देखा जा चुका है। उन्होंने बताया है कि तौहीद वेष बदलने, असलहों का इस्तेमाल करने तथा मार्शल आर्ट में काफी महारत हासिल है। तौहीद उर रहमान एटीएस उत्तर प्रदेश के मुकदमा अपराध संख्या 11/2017 अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 120 बी, 18/19 यूए (पी) एक्ट में वांछित है।
ATS के IG ने जनता से की अपील
ATS के IG असीम अरुण ने जनता से अपील की है कि यदि बांग्लादेश के इस आतंकी के बारे में कोई सूचना या जानकारी मिलने उसे ATS के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर शेयर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि तौहीद को देवबंद सहारनपुर में कई बार देखे जाने की जानकारी मिली है।
Post A Comment:
0 comments: