सीतापुर जनपद की रामपुर कलां थाने की पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच आरोपी महंत को किया अरेस्ट। महंत के स्कूलों की प्रबंधिका रिंटू सिंह पुलिस को गच्चा देकर मौके से फरार।
[caption id="attachment_17442" align="aligncenter" width="640"] siyaram das sitapur[/caption]
YOGESH TRIPATHI
सीतापुर। आसाराम, राम रहीम और फलाहारी बाबा के बाद अब एक और संत पर Rape का बदनुमा इल्जाम लग गया। यूपी के सीतापुर जनपद स्थित विश्व प्रसिद्ध चक्रतीर्थ नैमिषारण्य के महंत सियाराम दास न सिर्फ रेप के आरोप में फंसे बल्कि पुलिस ने उनको Arrest भी कर लिया। उनके स्कूल के प्रबंधतंत्र का कामकाज देखने वाली प्रबंधिका के खिलाफ भी केस रजिस्टर्ड किया गया है। आरोपी प्रबंधिका रिंटू सिंह फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
सीतापुर के रामपुर कलां थाने में दर्ज हुई सियाराम दास के खिलाफ FIR
सीतापुर के रामपुर कलां थाने में नैमिषारण्य के कथित महंत सियाराम दास के खिलाफ Rape की रिपोर्ट एक युवती ने मंडे को दर्ज कराई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने कथित महंत सियाराम दास को Arrest कर लिया लेकिन उसके स्कूलों के प्रबंधतंत्र का कामकाज संभालने वाली प्रबंधिका रिंटू सिंह फरार हो गई।
जूनियर हाईस्कूल से लेकर डिग्री कालेज का संचालन करता है महंत
सीतापुर पुलिस के हत्थे चढ़ा महंत सियाराम दास करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक है। पुलिस के मुताबिक जूनियर हाईस्कूल से लेकर इंटर कालेज खोल रखा है। साल 2015 में उसने ला कालेज भी खोल दिया। मिश्रिख के क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह के मुताबिक मंडे की लेट नाइट पीड़ित युवती ने यूपी डायल 100 पुलिस को मामले की सूचना दी। युवती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महंत को मौके पर ही अरेस्ट कर लिया। सीओ के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवती के आरोप सही पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक सियाराम दास व उसके स्कूलों की प्रबंधिका के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी की धाराओं में FIR रजिस्टर्ड कर ली।
डिग्री कालेज खोलने की तैयारी में लगा था आरोपी महंत
सीतापुर जनपद के मिश्रिख सर्किल के क्षेत्राधिकारी मुताबिक पकड़ा गया महंत सियाराम दास करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। फिलहाल इन दिनों वह डिग्री कालेज खोलने की तैयारी में था। मौके से फरार हुई स्कूल प्रबंधिका रिंटू सिंह उसकी राजदार है। वह हर गलत काम में उसका साथ देती थी। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: