Ramdev की कंपनी पतंजलि को ठेका दिलाने के लिए दिल्ली में हो रही लामबंदी | अभी तक 10 NGO के पास है मिड-डे-मील की सप्लाई का ठेका
[caption id="attachment_17209" align="aligncenter" width="680"] ramdev[/caption]
लखनऊ। योग गुरु Ramdev पर जल्द ही यूपी सरकार की “कृपा” बरसने वाली है। इसके पीछे उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड को उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील सप्लाई करने का ठेका मिलन की बात बताई जा रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो यूपी सरकार Ramdev की पतंजलि फर्म को करीब 700 करोड़ रुए का यह ठेका जल्द दे सकती है। फिलहाल अभी तक छोटे-बड़े तमाम स्वयंसेवी संगठन (NGO) ही सप्लाई का काम कर रहे थे।
Ramdev के करीबी दिल्ली में कर रहे हैं लॉबिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ramdev और उनके खास लोग दिल्ली में इस 700 करोड़ रुपए के ठेके के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। लॉबिंग के जरिए मंत्रियों और कद्दावर नेताओं को यह बताया जा रहा है कि पतंजलि ग्रुप को ठेका मिलने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
Ramdev को ठेका दिलाने के लिए मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स तक लामबंद
Ramdev की कंपनी पतंजलि को ठेका दिलाने के लिए कई मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स की तरफ से लॉबिंग किए जाने की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो शायद यही वजह है कि टेंडर भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर अक्तूबर कर दी गई है। फिलहाल अभी तक यूपी में 10 करोड़ स्कूली बच्चों को मिड-डे-मील की सप्लाई का ठेका 10 संस्थाओं के पास था, जो हर कीमत पर जाता दिखाई दे रहा है।
Ramdev की कंपनी देश भर में फास्ट फूड के काउंटर खोलने की तैयारी में जुटी
Ramdev की कंपनी पतंजलि के प्रवक्ता तिजारावाला ने बताया कि पतंजलि के और भी कई बड़े प्लान हैं। उनके मुताबिक अभी पूरे भारत में फास्ट फूड के काउंटर शुरू करने का प्रस्ताव भी है। उन्होंने कहा कि वेज रेस्तरां की फ्रेंचाइजी लेने की काफी मांग है। इस तरह के प्रोजेक्ट की शुरूआत इस साल के अंत तक की जाएगी । कुछ दिन पहले ही पतजंलि ने अपनी सिक्योरिटी सर्विस भी शुरु की है और अब मिड डे मील के ठेके के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: