Rahul Gandhi को प्रेसीडेंट बनाए जाने का सीनियर लीडर वीरप्पा मोइली ने दिए संकेत | AICC के आंतरिक चुनाव के जरिए अध्यक्ष बनना चाहते हैं Rahul Gandhi
[caption id="attachment_17108" align="aligncenter" width="651"] rahul-gandhi[/caption]
नई दिल्ली। Rahul Gandhi का Indian National Congress (INC) का President बनना करीब-करीब “Final” माना जा रहा है। राजनीति के जानकारों के मुताबिक इसके पीछे INC के सीनियर लीडर्स की लामबंदी बताई जा रही है। वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने फ्राइ-डे को कहा कि Rahul Gandhi आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये INC प्रेसीडेंट बनना पसंद करेंगे।
Rahul Gandhi अक्तूबर में संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
Rahul Gandhi ने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि यदि INC उनसे कहती है तो वह कार्यकारी जिम्मेदारी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में अब वीरप्पा मोइली यह संकेत दे रहे हैं कि Rahul Gandhi अगले महीने भी यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
Rahul Gandhi के प्रेसीडेंट बनने पर बदलेगी INC की तस्वीर
Rahul Gandhi के प्रेसीडेंट बनने के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस की तस्वीर में काफी बदलाव होगा। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने कही। समाचार एजेंसी PTI से बातचीत के दौरान मोइली ने Rahul Gandhi को तत्काल INC प्रेसीडेंट का पद संभाल लेना चाहिए। यह पार्टी के लिये अच्छा है, साथ ही देश के लिए भी बेहतर रहेगा।
Rahul Gandhi चाहते हैं AICC के जरिए प्रेसीडेंट बनना
Rahul Gandhi को प्रेसीडेंट बनाने में काफी देरी की गई। यह कांग्रेस का हर सीनियर लीडर जानता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि Rahul Gandhi अब संगठन के चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वह चुनाव प्रक्रिया के जरिए ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का प्रेसीडेंट बनना चाहेंगे’’ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के इस महीने तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद AICC स्तर पर चुनाव होंगे।
Post A Comment:
0 comments: