सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हो सकते हैं Nasimuddin Siddqui | BSP सुप्रीमों अनुशासनहीनता का आरोप लगा पार्टी से निकाल चुकी हैं
[caption id="attachment_17123" align="aligncenter" width="630"] Nasimuddin Siddqui[/caption]
लखनऊ। कभी बसपा के ताकतवर मंत्रियों में एक रहे Nasimuddin Siddiqui किसी भी समय Akhilesh Yadav की साइकिल का हैंडल थाम सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे। हालांकि बसपा को बॉय-बॉय बोलने के बाद उनके BJP में जाने की चर्चाएं काफी तेज थीं।
सपा सुप्रीमों की मौजूदगी में शामिल होंगे Nasimuddin Siddiqui
Nasimuddin Siddiqui कभी बसपा के ताकतवर मंत्रियों में शुमार किए जाते थे। बीएसपी सुप्रीमों मायावती के बाद उनकी पार्टी में नंबर दो की हैसियत थी। दो महीना पहले ही मायावती ने Nasimuddin Siddiqui को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। निष्कासन के बाद Nasimuddin Siddiqui ने बीएसपी सुप्रीमों पर तमाम आरोप भी जड़े। कई आडियो भी वायरल उन्होंने किए। सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। चर्चा है कि 5 सितंबर को सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में वह अखिलेश सिंह यादव की मौजूदगी में सपा को ज्वान कर सकते हैं।
अखिलेश यादव से तीन मीटिंग कर चुके हैं Nasimuddin Siddiqui
सूत्रों की मानें तो बसपा से निकाले जाने के बाद से Nasimuddin Siddiqui बराबर सपा के कई नेताओं के सीधे टच में बने हुए हैं। एक कद्दावर नेता के जरिए वह तीन बार सपा सुप्रीमों अखिलेश सिंह यादव से मुलाकात कर मीटिंग भी कर चुके हैं। जानकारों की मानें तो जल्द ही वह बड़े समर्थकों के साथ सपा को ज्वाइन करेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि था कि विपक्षी दलों के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं। माना जा रहा है कि इस दरवाजे से पहली एंट्री Nasimuddin Siddiqui ही करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: