BJP MP Nana Patole said PM had got angry with him when he tried to raise issues about the OBC Ministry and farmer suicides at a meeting of BJP MPs | I am also in the hit list, but I am not afraid: Nana Patole


[caption id="attachment_16754" align="aligncenter" width="850"]nana patole bjp mp maharashtra, redeyestimes.com nana patole bjp mp maharashtra[/caption]

 

YOGESH TRIPATHI

नई दिल्ली। हमेशा विपक्षी दलों पर खुद से सवाल न करने का आरोप लगाने वाले देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi पर अब उनकी ही पार्टी BJP के सांसद नाना पोटले ने आरोप लगाकर सत्ता के गलियारों में सनसनी पैदा कर दी है। महाराष्ट्र से सांसद नाना पोटले ने कहा कि सवाल पूछने पर प्रधानमंत्री को गुस्सा आता है, सवाल पूछने पर वह डांटते हैं। उठाए गए मुद्दों पर उनको गुस्सा आता है। कैबिनेट के Minister’s हमेशा उनसे डरे-सहमें रहते हैं। मैं भी Hit-list में हूं लेकिन डरता बिल्कुल नहीं। जी, हां यह कहना है सांसद नाना पोटले का।


किसानों के खुदकुशी का मामला उठाने पर PM ने था डांटा


नाना पोटलने का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस समय गुस्सा आया था जब उन्होंने OBC मंत्रालय और किसानों के खुदकुशी करने के बारे में सवाल उठाने की कोशिश की। बकौल पोटने यह सवाल उन्होंने BJP सांसदों की Meeting में उठाने का प्रयास किया था। अंग्रेजी वेब साइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पटोले ने यह दावा भी किया कि 'सभी केंद्रीय मंत्री हमेशा डरे रहते हैं। मैं मंत्री नहीं बनना चाहता, मैं हिटलिस्‍ट में हूं मगर मैं किसी से नहीं डरता।'

सवाल पूछने पर ये बोलते हैं MODI


नागपुर में किसानों की समस्या को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित करते समय महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया से सांसद पटोले ने कहा कि 'MODI को सवाल पूछना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और वो उस वक्त बहुत गुस्सा हो गए थे जब मैंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या के बारे में सवाल करने की कोशिश की थी। नाना पोटले के मुताबिक जब MODI से सवाल किया जाता है, तो वो पूछने लगते हैं कि क्या आपने पार्टी का घोषणा पत्र पढ़ा है ? और क्या सरकारी स्कीमों की जानकारी है आपको ?'

गौरतलब है कि इससे पहले अख़बारों में इस तरह की खबरें आई थीं कि PM ने बैठक के दौरान पटोले को जमकर फटकार लगाई थी। पटोले ने कहा कि मैंने ग्रीन टैक्स बढ़ाने, OBC मंत्रालय और खेती में केंद्रीय निवेश सरीखे कुछ सुझाव दिए थे, इस पर MODI  गुस्सा हो गए और मुझे चुप रहने को कहा। पटोले ने यह भी कहा कि मोदी सांसदों से मिलते रोज हैं लेकिन सवाल पूछना उन्हें अच्छा नहीं लगता।
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

2 comments:

  1. Once you that, marketing it all over your website. Let's make this easy - go back and get your best
    article, blow the dust off, and let's see where it might take you.
    It's an art which requires some physical exercise. https://medbe.ru/bitrix/rk.php?goto=https://918kiss.bid%2Fdownloads%2F167-download-live22-apk-to-phone-for-android-and-ios

    जवाब देंहटाएं
  2. Once you that, marketing it all over your website. Let's make this easy - go back
    and get your best article, blow the dust off, and let's see where
    it might take you. It's an art which requires some physical exercise. https://medbe.ru/bitrix/rk.php?goto=https://918kiss.bid%2Fdownloads%2F167-download-live22-apk-to-phone-for-android-and-ios

    जवाब देंहटाएं